BJP state president Madan Rathore received death threat

BJP State President Death Threat : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, युवक ने कॉल कर कही ये बात

BJP State President Death Threat : भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 07:59 PM IST
Published Date: November 29, 2024 7:51 pm IST

जयपुर : BJP State President Death Threat : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को अनूपगढ़ जिले के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने धमकी देने की बात स्वीकार कर ली है। भाजपा अध्यक्ष राठौड़ के अनुसार, आरोपी ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। जब उन्हें यह धमकी मिली तब वह दिल्ली में थे। उन्होंने कहा कि, ‘‘एक व्यक्ति ने मुझे फोन किया और गोली मारने की धमकी दी।’’

यह भी पढ़ें : 1 December Rules Change: 01 दिसंबर से देशभर में बदलने वाले हैं ये नियम…रसोई गैस से लेकर क्रेडिट कार्ड तक पर पड़ेगा असर

सीएम शर्मा ने ली घटना की जानकारी

BJP State President Death Threat : अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और कई अन्य नेताओं ने राठौड़ को फोन कर घटना की जानकारी ली। पार्टी सूत्रों ने कहा कि, धमकी देने वाले व्यक्ति को जब राठौड़ के स्टाफ की ओर से फोन किया गया तो उसने पहले खुद को बिहार का रहने वाला बताया और फिर कहा कि वह अनूपगढ़ से बोल रहा है।

यह भी पढ़ें : SAGE University National Media Conclave 2024: पत्रकारिता के “द्रोणाचार्यों” ने स्टूडेंट्स को दी करियर की दीक्षा 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

BJP State President Death Threat : अनूपगढ़ के पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने बताया कि धमकी देने के आरोपी हेतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने अपने बेटे के नाम पर पंजीकृत सिम से फोन किया था। उन्होंने कहा कि इस सिम को हेतराम ही इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने धमकी देना स्वीकार किया है, हालांकि धमकी देने का कारण सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp