जयपुर : BJP State President Death Threat : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को अनूपगढ़ जिले के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने धमकी देने की बात स्वीकार कर ली है। भाजपा अध्यक्ष राठौड़ के अनुसार, आरोपी ने उन्हें फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी। जब उन्हें यह धमकी मिली तब वह दिल्ली में थे। उन्होंने कहा कि, ‘‘एक व्यक्ति ने मुझे फोन किया और गोली मारने की धमकी दी।’’
BJP State President Death Threat : अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और कई अन्य नेताओं ने राठौड़ को फोन कर घटना की जानकारी ली। पार्टी सूत्रों ने कहा कि, धमकी देने वाले व्यक्ति को जब राठौड़ के स्टाफ की ओर से फोन किया गया तो उसने पहले खुद को बिहार का रहने वाला बताया और फिर कहा कि वह अनूपगढ़ से बोल रहा है।
BJP State President Death Threat : अनूपगढ़ के पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने बताया कि धमकी देने के आरोपी हेतराम को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने अपने बेटे के नाम पर पंजीकृत सिम से फोन किया था। उन्होंने कहा कि इस सिम को हेतराम ही इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने धमकी देना स्वीकार किया है, हालांकि धमकी देने का कारण सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती।