Today Live News & Updates 27July 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी मुख्यालय में भाजपा की बैठक चल रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद है। वहीं बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
नीति आयोग की बैठकः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की नौवीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें विकसित भारत से जुड़े दृष्टिकोण पत्र पर चर्चा होगी। नीति आयोग की शीर्ष संस्था शासी परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री अब दिल्ली पहुंच चुके हैं। हालांकि विपक्षी पार्टियों के सीएम ने इस बैठक का बहिष्कार किया है।
आतंकी हमलाः डेढ़ महीने से जम्मू संभाग अशांत है। वर्ष 2008 के बाद एक बार फिर लगातार आतंकी वारदातों से लोग डरे और चिंतित हैं। पिछले 46 दिन से सात आतंकी वारदातों में 11 सैन्य जवान बलिदान हो चुके हैं और 10 आम नागरिकों की मौत हो गई। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, अब इस पर निर्णायक रणनीति का समय आ चुका है। हर बार आतंकी हमला कर गायब हो गए। इन आतंकियों की जंगलों में अब भी मौजूदगी लोगों को परेशान कर रही है। शनिवार को सुबह एक बार फिर आतंकी मुठभेड़ हुई है। सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं।
भारत और श्रीलंका का मैचः भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई (शनिवार) को पल्लेकेल में खेला जाना है। इस मुकाबले के जरिए दो बार के वर्ल्ड कप विजेता गौतम गंभीर मुख्य कोच के रूप में, जबकि सूर्यकुमार यादव खेल के इस छोटे फॉर्मेट में बतौर कप्तान अपनी नई पारी शुरू करेंगे। यह टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम के लिए यह टी20 सीरीज काफी अहमियत रखने जा रही है।
थिएटर में मची भगदड़ की घटना में घायल लड़के के…
2 hours ago