BJP slams AAP over Kejriwal’s remarks on PM Modi: नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह दावा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि अमित शाह उनका स्थान लें, उनकी स्वीकृति है कि पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने वाली है।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा पर तीखा निशाना साधने वाले आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल पर पलटवार किया और चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल उनकी पार्टी (भाजपा) की उत्तराधिकार योजना के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन धनशोधन के आरोप में जेल जाने के बावजूद उन्हें आप के किसी भी सहयोगी पर भरोसा नहीं हुआ जो उनका उत्तराधिकारी बन सके।
read more: जशपुर के जंगलों में जमीन पर पड़ी रहती है ये बेशकीमती चीज, बेचकर लखपति बन जाते हैं ग्रामीण
BJP slams AAP over Kejriwal’s remarks on PM Modi: केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाने पर त्रिवेदी ने कहा कि यह वैसा ही कुछ है कि ‘सूप बोले तो बोले चलनी भी बोले जिसमें बहत्तर छेद है’। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव, कुमार विश्वास और किरन बेदी जैसे अपने सहयोगियों को पार्टी से बाहर कर दिया और उन सिद्धांतों को त्याग दिया जिसका समर्थन उन्होंने राजनीति में आने के दौरान किया था।
उन्होंने कहा कि बहुत से लोग मोदी को अपशब्द कहते रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे। त्रिवेदी ने मखौल उड़ाते हुए कहा कि जैसे कोई शराबी कभी कभी सच्चाई उजागर कर देता है, वैसे ही केजरीवाल भी शराब ‘घोटाले’ में शामिल होने और इसके लिए जेल जाने के बाद सच बोल दिया है।
read more: छत्तीसगढ़ के बाद अब ओडिशा में भी 3100 रुपए में धान खरीदेगी सरकार, PM मोदी का बड़ा ऐलान
त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल ने चाहे-अनचाहे यह मान लिया है कि मोदी सत्ता बरकरार रखने वाले हैं। त्रिवेदी का इशारा परोक्ष तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के उस दावे की ओर था कि मोदी अगले साल 75 वर्ष के होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने की योजना बना रहे हैं।
एनजीटी ने आदेश का पालन न करने को लेकर उत्तर…
52 mins ago