BJP sinking ship in Karnataka ?

Karnataka Election: कर्नाटक में भाजपा डूबता जहाज, अब ईडी और आयकर विभाग के इस्तेमाल की तैयारी: कांग्रेस

दावा किया कि अब राज्य के उसके नेताओं, विधायकों एवं उम्मीदवारों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग के इस्तेमाल की तैयारी है, जो केंद्र सरकार का 'आखिरी हथियार' है।

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2023 / 12:05 AM IST
,
Published Date: April 4, 2023 11:03 pm IST

Karnataka Election: नयी दिल्ली । कांग्रेस ने मंगलवार को कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को ‘डूबता जहाज’ करार दिया और दावा किया कि अब राज्य के उसके नेताओं, विधायकों एवं उम्मीदवारों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर विभाग के इस्तेमाल की तैयारी है, जो केंद्र सरकार का ‘आखिरी हथियार’ है।

पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता डरने और झुकने वाले नहीं हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास यह सूचना है कि मोदी सरकार कर्नाटक में बुधवार सुबह से अपने आखिरी हथियार यानी ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल करने जा रही है। कांग्रेस नेताओं, विधायकों और उम्मीदवारों के खिलाफ आने वाले कई दिनों तक यह कार्रवाई हो सकती है। ‘

read more: केरल में लैंगिक समानता संबंधी नीतियों का बजट छह साल में काफी बढ़ा है: मंत्री वीणा जॉर्ज

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी और उनकी सरकार एक बात जान लें कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ‘रेड राज’ (छापेमारी) से डरने वाले नहीं है।’

सुरजेवाला ने दावा किया कि कर्नाटक में भाजपा को उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और उसके नेता चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं इसलिए सत्तारूढ़ पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं कर पा रही है।

इससे पहले दिन में उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस के सभी नेता एकजुट हैं और प्रदेश की ‘40 प्रतिशत कमीशन’ वाली सरकार को सत्ता से हटाने के लिए लड़ रहे हैं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अब राज्य में ‘डूबता जहाज’ है, जिसे अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नहीं बचा सकते।

सुरजेवाला ने यह बयान उस वक्त दिया है, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा मुख्यमंत्री पद पर कथित तौर पर अपना दावा पेश करने से जुड़ी खबर आई थी।

सुरजेवाला और खुद सिद्धरमैया ने कहा कि एक टेलीविजन चैनल ने पूर्व मुख्यमंत्री की बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी के कर्नाटक प्रभारी सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कर्नाटक में भाजपा के विधायक और नेता पार्टी छोड़ रहे हैं….भाजपा डूबता जहाज है। इसे न तो प्रधानमंत्री और न ही बोम्मई सरकार बचा सकती है।’’

read more:  राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किसानों, युवाओं और आमजन को धोखा दिया : सी पी जोशी

उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। भाजपा में अफरा-तफरी मच गई है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का सम्मान नहीं हो रहा है, येदियुरप्पा का रोजाना अपमान हो रहा है।’’

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा घबराई हुई है, इसलिए मनगढ़ंत खबरें प्रसारित करने और बातों को तोड़ने-मरोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘एक साक्षात्कार में की गई मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। मैंने यह कहा था कि मुख्यमंत्री पद की आकांक्षा रखने में कुछ गलत नहीं है, लेकिन आखिर में नवनिर्वाचित विधायक राय देंगे और आलाकमान नेता तय करेगा। मेरी इस बात को गलत ढंग से प्रस्तुत कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में भाजपा के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में लहर है। राज्य में 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है, जिसे जनता हटाना चाहती है।’’

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा, ‘‘हमारा मकसद सिर्फ भाजपा की भ्रष्ट सरकार को हटाना है। हम सब मिलकर यह करेंगे।’’

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी गई। उम्मीदवारों की दूसरी सूची जल्द जारी की जाएगी। कांग्रेस ने पिछले दिनों 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।

 

 
Flowers