BJP released the list of star campaigners for assembly elections

Delhi Assembly Elections 2025: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत इन नेताओं के नाम है शामिल

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवारों अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 08:00 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 8:00 pm IST

नई दिल्ली: Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवारों अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं। इनके साथ ही कई अन्य वरिष्ठ नेता भी इस सूची का हिस्सा हैं, जो दिल्ली के मतदाताओं से सीधे जुड़ने की कोशिश करेंगे।

दिल्ली चुनावों में बीजेपी का प्रमुख उद्देश्य मतदाताओं के बीच अपने राष्ट्रीय और स्थानीय एजेंडे को प्रभावी ढंग से पेश करना है। इसके लिए पार्टी ने स्टार प्रचारकों का सहारा लिया है, जो न केवल पार्टी की विचारधारा को सामने रखेंगे, बल्कि जनता से भावनात्मक जुड़ाव भी बनाएंगे।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Development News: CM विष्णुदेव साय के सुशासन में सड़कों का जाल.. आजादी के 75 साल बाद इस इलाके में पक्के पहुँच मार्ग का निर्माण

स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है इन नेताओं का नाम

Delhi Assembly Elections 2025: इस लिस्ट में पहला नाम पीएम मोदी का है। पीएम नरेंद्र मोदी का नाम हमेशा बीजेपी के सबसे बड़े प्रचारक के रूप में होता है। उनकी रैलियां न केवल पार्टी को ताकत देती हैं, बल्कि एक बड़ा वोट बैंक भी तैयार करती हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी का नाम शामिल है। बीजेपी के ये वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री बीजेपी के विकास एजेंडे और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।

दिल्ली चुनाव में आसान नहीं बीजेपी की राह

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में बीजेपी के लिए राह आसान नहीं है। पिछले चुनावों में पार्टी को विधानसभा में ज्यादा सीटें नहीं मिल सकीं। लेकिन इस बार पार्टी अपने स्टार प्रचारकों की ताकत से चुनावी हवा को बदलने की कोशिश कर रही है। पिछले चुनाव में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी को 62 सीटें मिली हैं। वहीं, बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर सिमटकर रह गई। दूसरी तरफ कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया और वह कोई भी सीट नहीं जीत सकी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers