India News Today 19 April Live Update Rail Accident Shahdol
LIVE NOW

शहडोल ट्रेन हादसे के बाद घटनास्थल का GM, DRM ने लिया जायजा, अफसरों को दिए जल्द परिचालन शुरू करने के निर्देश

India News Today 19 April Live Update : शहडोल ट्रेन हादसे के बाद घटनास्थल का GM, DRM ने लिया जायजा, अफसरों को दिए जल्द परिचालन शुरू करने के निर्देश

Edited By :  
Modified Date: April 19, 2023 / 07:56 PM IST
,
Published Date: April 19, 2023 8:34 am IST

India News Today 19 April Live Update :  Rail Accident Shahdol : दपूमरे के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे की शुरूआती वजह को जानने रेलवे के जीएम और डीआरएम घटनास्थल पर पहुँच गए है। उन्होंने क्षतिग्रस्त इंजन का जायजा लिया और मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की। बिलासपुर रेल मंडल से आएं अधिकारियों के दल ने बताया की फिलहाल बंद परिचालन को शुरू करना उनकी प्राथमिकता हैं। उन्होंने माना की यह पूरा हादसा सिग्नल ओवरशूट के कारण सामने आया हैं। इसके साथ ही जीएम ने पूरे घटनाक्रम के जाँच के निर्देश दे दिए हैं।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

The liveblog has ended.
 
Flowers