नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस लिये जाने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पूछा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा की जरूरत क्यों है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा कि जिस व्यक्ति के आवास पर उसकी पार्टी की महिला सांसद के साथ मारपीट की गई उसे ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा की आवश्यकता क्यों है।
इससे पहले दिन में, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पंजाब के पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा से हटाने के कदम के पीछे ‘शुद्ध राजनीति’ थी।
आप ने इस मामले में भाजपा पर ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया और मांग की है कि चुनाव आयोग (ईसी) केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को बहाल करे।
बिट्टू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर पंजाबी और सिख गौरव से जुड़े उनके रुख के लिए निशाना साधा और आप सांसद राघव चड्ढा द्वारा ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा का ‘दुरुपयोग’ किये जाने का आरोप लगाया।
बिट्टू के आरोपों पर चड्ढा या आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
भाषा संतोष रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)