BJP protest against the government

सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरी बीजेपी, प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

BJP protest against the government राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सियासत गरमा गई है। गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2023 / 03:50 PM IST
,
Published Date: June 13, 2023 3:50 pm IST

BJP protest against the government : जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सियासत गरमा गई है। आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर बीजेपी गहलोत सरकार को लगातार घेर रही है। बीजेपी कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करने सड़कों पर उतरे तो इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, बाद में पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया।

Read more: 18 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र संभावित, भूपेश सरकार पेश कर सकती है अनुपूरक बजट

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने कहा कि उनकी पार्टी मंत्री शांति धारीवाल के भ्रष्टाचार और राज्य में खानों और जल जीवन मिशन से जुड़े घोटालों का पर्दाफाश करेगी।

Read more: शराब तस्करी पर अंकुश लगाने पुलिस ने निकाली नई तरकीब, सुनकर माफियाओं के उड़ जाएंगे होश 

BJP protest against the government : सचिवालय की ओर मार्च करने से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए मीणा ने दावा किया कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) में 5,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, लेकिन जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जांच की अनुमति मांगी, तो मुख्यमंत्री ने मना कर दिया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers