BJP Organization Ministers meeting in Delhi for review of Lok Sabha elections

BJP Meeting in Delhi: लोकसभा चुनाव में क्यों आई कम सीटें? मंथन के लिए भाजपा ने बुलाई संगठन मंत्रियों की बैठक, इन विषयों पर भी होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव में क्यों आई कम सीटें? मंथन के लिए भाजपा ने बुलाई संगठन मंत्रियों की बैठक, BJP Organization Ministers meeting in Delhi for review of Lok Sabha elections

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2024 / 07:23 AM IST
,
Published Date: July 25, 2024 7:23 am IST

नई दिल्लीः BJP Meeting in Delhi लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद भाजपा अब नए सिरे से समीक्षा शुरू कर दी है। देश की राजधानी दिल्ली में पार्टी ने संगठन मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में पहले तो पार्टी लोकसभा चुनाव के नतीजे की समीक्षा करेगी। इसके बाद अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जरूरी सदस्यता अभियान के साथ मतदाताओं तक सीधी पहुंच की नई रणनीति तैयार करेगी। इसके अलावा राज्यों में मतदाताओं के बीच नए सिरे से पैठ बनाने लिए रणनीति बनाई जाएगी।

Read More : 7 दिन में मालामाल हो जाएंगे ये 3 राशि के लोग, शुक्र की चाल से मिलेगा पैसा ही पैसा, हर काम में कामयाबी

BJP Meeting in Delhi गुरुवार से शुरू हो रही संगठन मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव के नतीजे की समीक्षा करेगी। इसके बाद अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जरूरी सदस्यता अभियान के साथ मतदाताओं तक सीधी पहुंच की नई रणनीति तैयार करेगी। संगठन मंत्रियों की बैठक के बाद शनिवार-रविवार को पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्षों की बैठक होगी। इस बैठक में भी विपक्ष की बनाई धारणा को तोड़ने और नए प्रयास व प्रयोग करने पर मंथन होगा।

Read More : Aaj ka Rashifal: लाल रंग की वस्तु से खुलेंगे किस्मत के बंद दरवाजे, मकर व कुंभ राशि वाले मां दुर्गा की पूजा से होंगे मालामाल, जानें अन्य राशियों का हाल 

विधानसभा चुनाव वाले राज्यों की स्थिति पर चर्चा

इसी साल हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी नेतृत्व ने इन चारों राज्यों में सामूहिक नेतृत्व में मैदान में उतरने का फैसला किया है। बृहस्पतिवार से होने वाली संगठन मंत्रियों की बैठक में इन चारों राज्यों की चुनावी रणनीति का भी तानाबाना बुना जाएगा।

Read More : इन राशियों की किस्मत चमकाएंगे विष्णु जी, गुरु मंगल योग से मिलेगी बड़ी कामयाबी, होगी पैसों की बरसात… 

पीएम की अहम बैठक

इन बैठकों के तत्काल बाद केरल में संघ के साथ 31 जुलाई से तीन अगस्त तक पार्टी की समन्वय बैठक होगी। लोस चुनाव के बाद संघ और भाजपा की यह पहली अहम बैठक होगी। इसमें भी भावी रणनीति व नए अध्यक्ष पद पर चर्चा होगी। इस बैठक से पहले बुधवार को पीएम की अगुवाई में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के बीच करीब दो घंटे की मैराथन बैठक हुई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers