नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से कुछ दिन पहले आप के सात उम्मीदवारों को पार्टी बदलने के लिए उकसाने की कोशिश कर रही है।
भाजपा की ओर से इसपर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने आप के सात विधायकों को फोन किया (जिन्होंने यह चुनाव भी लड़ा है) तथा उनमें से प्रत्येक को भाजपा में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये की पेशकश की।
उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों को तो आमने-सामने की बैठकों में भी यह पेशकश की गई।’
उन्होंने कहा, ‘इससे साफ पता चलता है कि भाजपा ने नतीजों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और इसीलिए वह इस तरह की कोशिश कर रही है।’
सिंह ने बताया कि पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि यदि कोई प्रस्ताव दिया जाता है तो वे ऐसी कॉल रिकॉर्ड करें तथा आमने-सामने की किसी भी बैठक को रिकॉर्ड करने के लिए जासूसी कैमरों का इस्तेमाल करें।
दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर 699 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए पांच फरवरी को मतदान हुआ था।
आठ फरवरी को परिणाम घोषित होने के बाद पता चल पाएगा कि आप लगातार तीसरी बार सत्ता में आती है या भाजपा का राजधानी में वापसी के लिए 27 साल लंबा इंतजार खत्म होता है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)