BJP MP Kangana Ranaut on Emergency: नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है। आज सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव रखा जाएगा। वहीं भाजपा आज मंगलवार के दिन आपातकाल को काला दिवस के रूप में मना रही है। दिल्ली भाजपा प्रदेश दफ्तर के बाहर होर्डिंग भी लगाए गए हैं। दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर होर्डिंग पर ’25 जून 1975 लोकतंत्र का काला दिवस, कभी न भूलने वाला आपातकाल’ लिखा है।
वहीं इस सिलसिले में भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि आज का दिन काले धब्बे की तरह है। आज जो लोग अंदर हंस-हंस कर किताबें उछाल रहे हैं। इन लोगों में कोई गंभीरता नहीं है। इससे पहले भी इन लोगों ने संविधान को मजाक बना कर रखा है। 6 सितंबर को इमरजेंसी फिल्म आ रही है जिसमें इनके सारे काले चिठ्ठे खुलेंगे कि एक ये परिवार है जिसने इस देश को बाप-दादा की जागीर समझ कर रखा है।
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “…आज का दिन काले धब्बे की तरह है। आज जो लोग अंदर हंस-हंस कर किताबें उछाल रहे हैं इन लोगों में कोई गंभीरता नहीं है। इससे पहले भी इन लोगों ने संविधान को मजाक बना कर रखा है। 6 सितंबर को इमरजेंसी फिल्म आ रही है जिसमें इनके सारे काले… pic.twitter.com/6jcfA1tQ1g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2024
Read more: CM Yogi on Emergency: कांग्रेस को मांगनी चाहिए माफी, आपातकाल की बरसी पर बोले सीएम योगी
BJP MP Kangana Ranaut on Emergency: इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस काले दिवस पर एक ट्वीट पोस्ट कर लिखा कि अहंकार में डूबी, निरंकुश कांग्रेस सरकार ने एक परिवार के सत्ता सुख के लिए 21 महीनों तक देश में सभी प्रकार के नागरिक अधिकार निलंबित कर दिए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया पर सेंसरशिप लगा दी थी, संविधान में बदलाव किए और न्यायालय तक के हाथ बाँध दिए थे। आपातकाल के खिलाफ संसद से सड़क तक आंदोलन करने वाले असंख्य सत्याग्रहियों, समाजसेवियों, श्रमिकों, किसानों, युवाओं व महिलाओं के संघर्ष को नमन करता हूं।