PM मोदी से सुपारी के इस्तेमाल पर बैन लगाने की मांग, भाजपा सांसद ने बताई ये वजह |BJP MP demands PM to ban use of betel nut

PM मोदी से सुपारी के इस्तेमाल पर बैन लगाने की मांग, भाजपा सांसद ने बताई ये वजह

भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री से सुपारी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : November 8, 2021/5:18 pm IST

नयी दिल्ली, 8 नवंबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दूबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुपारी खाने से कैंसर जैसी बीमारियां होने का हवाला देते हुए इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। हालांकि, उन्होंने धार्मिक आयोजनों में इसके इस्तेमाल को जारी रखने की वकालत भी की। प्रधानमंत्री को कुछ दिन पहले लिखे एक पत्र में झारखंड के गोड्डा से सांसद दूबे ने सुपारी खाने से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों का विस्तृत ब्योरा भी दिया।

read more: फार्मा क्षेत्र पर अध्ययन से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, दवा कीमतों में कमी में मदद मिलेगी : सीसीआई प्रमुख

उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड का सांसद होने के नाते मैं अपने निजी अनुभवों के आधार पर कहता हूं कि मैंने सुपारी खाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखा है कि कैसे यह लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की ओर धकेलती है। यह पान मसालों के लिए आवश्यक सामग्री है। मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि खाने वाले सुपारी के इस्तेमाल पर रोक लगाएं।’’

read more: राकांपा नेता अमोल कोल्हे अपने अतिवादी निर्णयों पर पुनरावलोकन के लिए जायेंगे एकांतवास में

उन्होंने कहा कि सुपारी खाने से मानव स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इसका इस्तेमाल करने वालों को सांस संबंधी बीमारियां होती हैं, हृदय गति बढ़ाकर उनके हृदयवाहिनी तंत्र को प्रभावित करती है और इसकी वजह से कई अन्य बीमारियां जन्म लेती हैं। अपने पत्र में दूबे ने महाराष्ट्र सरकार के 2018 के उस निर्णय का भी जिक्र किया, जिसके तहत राज्य में सुपारी की बिक्री और खाने के लिए इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी।