मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन की याचिका पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज से जवाब तलब |

मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन की याचिका पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज से जवाब तलब

मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन की याचिका पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज से जवाब तलब

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 01:10 AM IST
,
Published Date: March 23, 2025 1:10 am IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने मानहानि मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद बांसुरी स्वराज को शनिवार को जवाब तलब किया।

जैन ने स्वराज के खिलाफ उनकी शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है।

विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने स्वराज को नोटिस जारी किया और मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तारीख निर्धारित की।

निचली अदालत ने जैन द्वारा दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत को 20 फरवरी को खारिज कर दिया था। आपराधिक मानहानि के लिए अधिकतम दो साल की जेल की सजा का प्रावधान है।

भाषा पारुल धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)