बेंगलुरु, एक नवंबर (भाषा) कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर वक्फ संपत्तियों का राष्ट्रीयकरण करने की मांग की है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वक्फ बोर्डों में जवाबदेही की कमी के कारण संपत्ति मालिकों के बीच संकट की स्थिति पैदा हो गई है।
इसे ‘वक्फ बोर्ड का अत्याचार’ बताते हुए यतनाल ने कहा कि यह किसानों, मठों, मंदिरों और भूमि मालिकों की भूमि पर दावा कर रहा है, जो हमारे संविधान में निहित समानता के सिद्धांतों के खिलाफ है।
विजयपुरा के भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि वर्तमान वक्फ अधिनियम, जिसके तहत वक्फ बोर्ड संचालित होते हैं, ये व्यापक मुद्दे सामने आए हैं, जिनमें निजी भूमि, खेतों, ऐतिहासिक संस्थानों और यहां तक कि आजादी से पहले की संपत्तियों का अनधिकृत अधिग्रहण भी शामिल है।
विधायक ने कहा, ‘‘इन चिंताओं के आलोक में, मैं विनम्रतापूर्वक आपके सम्मानित कार्यालय से निष्पक्ष प्रशासन सुनिश्चित करने और आगे के अन्याय को रोकने के लिए वक्फ संपत्तियों के राष्ट्रीयकरण पर विचार करने का अनुरोध करता हूं।’’
यतनाल ने कहा कि वक्फ संपत्तियों के राष्ट्रीयकरण से न केवल अधिक पारदर्शिता स्थापित करने में मदद मिलेगी बल्कि सही संपत्ति मालिकों के हितों की भी रक्षा होगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, यह किसी भी संस्था या बोर्ड को निजी और सार्वजनिक भूमि पर अनियंत्रित शक्ति का प्रयोग करने से भी रोकेगा और ‘‘यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे कानून समानता के मौलिक अधिकार को कायम रखें।’’
भाषा वैभव माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)