नयी दिल्ली, चार दिसम्बर (भाषा) दिल्ली विधानसभा में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया जब विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा सदस्यों ने नियम 54 के तहत अल्पकालिक चर्चा के उनके अनुरोध को विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल द्वारा अस्वीकार किये जाने के बाद विरोध स्वरूप सदन से बहिर्गमन किया।
विधानसभा में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा हो रही थी, तभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास, जिसे पार्टी ‘शीश महल’ कहती है, सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए दबाव डाला।
हंगामे के बीच भाजपा विधायकों ने बहिर्गमन करने से पहले पोस्टर दिखाए।
इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने भाजपा की आलोचना करते हुए दिल्ली में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया। दिल्ली में कानून व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में है।
यह टकराव दिल्ली के राजनीतिक परिदृश्य में भाजपा और सत्तारूढ़ आप के बीच लगातार तनाव को रेखांकित करता है।
भाषा अमित नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)