देशभर में सप्ताह भर चलने वाले 'बिहार दिवस' कार्यक्रमों में शामिल होंगे भाजपा नेता |

देशभर में सप्ताह भर चलने वाले ‘बिहार दिवस’ कार्यक्रमों में शामिल होंगे भाजपा नेता

देशभर में सप्ताह भर चलने वाले 'बिहार दिवस' कार्यक्रमों में शामिल होंगे भाजपा नेता

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 08:13 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 8:13 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्रियों समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता 22 मार्च को बिहार के स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार से देशभर में लगभग 75 स्थानों पर आयोजित होने वाले सप्ताहभर चलने वाले समारोहों का हिस्सा होंगे।

राज्य की प्रवासी आबादी को साधने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी का यह राष्ट्रव्यापी आयोजन बिहार में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले किया गया है।

बिहार में भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) के साथ गठबंधन का हिस्सा है।

भाजपा नेताओं ने इस आयोजन को ‘स्नेह मिलन’ का नाम दिया है और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ पहल का हिस्सा बताया है। इस पहल के तहत देश की विविध संस्कृति को हर जगह मनाने की परिकल्पना की गई है।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी नेताओं को बिहार की गौरवशाली विरासत और राज्य को विकसित बनाने के सरकार के प्रयासों को इन आयोजनों में रेखांकित करने को कहा गया है।

उन्होंने हालांकि कहा कि पार्टी विभिन्न राज्यों से संबंधित इसी तरह के कार्यक्रम मनाती रही है।

एक नेता ने कहा, ‘सभी राज्यों की विरासत और संस्कृति का जश्न मनाना ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम से संबंधित हमारे एजेंडे का हिस्सा है।’

बिहार के लोग अलग-अलग राज्यों में बड़ी संख्या में रहते हैं। राज्य से बड़ी संख्या में लोग रोजगार और शिक्षा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में जाते हैं।

इस प्रवासी आबादी को वहां राजनीतिक विचारों को आकार देने में प्रभावशाली माना जाता है क्योंकि वे अपने गांव घर में लोगों के साथ मजबूत संबंध बनाए रखते हैं और उनके रिश्तेदार भी वहां रहते हैं।

बिहार को 1912 में तत्कालीन बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग करके 22 मार्च को अलग राज्य बनाया गया था।

भाषा ब्रजेन्द्र देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)