राजस्थान । BJP Leader Yasin Khan Murder: राजस्थान के अलवर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भाजपा नेता यासीन खान की निर्मम हत्या कर दी गई। बताया गया कि कोटपूतली कस्बे में बदमाशों ने सड़क के बीच हथौड़े और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
दरअसल, बीजेपी नेता यासीन खान भाजपा नेता परमिंदर शर्मा और एडवोकेट जितेंद्र शर्मा के साथ किसी काम से अलवर से जयपुर के लिए निकले थे। रास्ते में विजयपुर गांव के पास दो गाड़ियों में आए हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी को रोका और ताबड़तोड़ यासीन खान पर हमला कर दिया। बदमाशों ने पैर पर हथौड़े से वार किया और बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं हमलावरों ने यासीन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और लोहे की रॉड व डंडों से भी उसके हाथ-पैर और कमर को तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी यासीन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
वहीं मामले की सूचना लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और यासीन को इलाज के लिए जयपुर भर्ती करवाया. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान यासीन खान की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।
BJP Leader Yasin Khan Murder: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यासीन खान का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है और पिछले 20 साल से वो भाजपा से जुड़े हुए हैं। भाजपा में कई अन्य पदों पर भी रहे हैं. यासीन खान का परिवार में ही विवाद चल रहा है। पहले भी उनके परिवार में आपसी हमले हो चुके हैं। 2023 में यासीन के भतीजे पर हमला हुआ था। इस घटना में उसके हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे।
जम्मू में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक और…
2 hours ago