भाजपा नेता शुभेंदु ने न्यायालय के फैसले से बेरोजगार हुए शिक्षकों को कानूनी सहायता देने का वादा किया

भाजपा नेता शुभेंदु ने न्यायालय के फैसले से बेरोजगार हुए शिक्षकों को कानूनी सहायता देने का वादा किया

  •  
  • Publish Date - April 6, 2025 / 01:08 AM IST,
    Updated On - April 6, 2025 / 01:08 AM IST

कोलकाता, पांच अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के कारण नौकरी गंवाने वाले कुछ शिक्षकों से शनिवार को मुलाकात की और उन्हें कानूनी सहायता देने का वादा किया।

भगवान राम की एक छवि का अनावरण करने के लिए नदिया जिले के राणाघाट के दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि 2016 की भर्ती परीक्षा के इन ‘बेदाग’ योग्य उम्मीदवारों के सामने आई स्थिति के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं।

शीर्ष अदालत द्वारा 2016 की भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाए जाने और पूरे पैनल को रद्द करने के बाद राज्य द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों के 25,000 से अधिक शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

नंदीग्राम के भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘आज मैं 20-25 शिक्षकों से मिला जिनमें कई महिलाएं भी शामिल थीं। वे दुखी हैं। मैंने उनसे कहा कि कानून आपके पक्ष में है। सत्य आपके पक्ष में है। मैंने कहा कि हम आपको कानूनी सहायता देंगे।’’

भाषा

संतोष नोमान

नोमान