BJP Leader Shazia Ilmi PC: नई दिल्ली। बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में ‘आप’ पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। शाजिया इल्मी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का नाम आम अपराधी पार्टी रखना चाहिए। विभव कुमार दिल्ली के शाहजहां शेख बन गए हैं। संजय सिंह ने कहा घटना हुई है और कार्रवाई होगी। शाजिया इल्मी ने आगे कहा कि जो दोषी है वह बाहर है, खुला घूम रहा है।
वहीं शाजिया इल्मी बीते दिन आप पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहती हैं कि आम आदमी पार्टी डर्टी पॉलिटिक्स करती है। ये पूरा का पूरा टूलकिट है, जो वीडियो बनाता है और फिर उसे तरोड़-मरोड़ कर गंदगी फैलाने का काम करता है। लेकिन, अब ये अपनी ही गंदगी में फंस गए हैं। अगर इस वीडियो में कुछ भी सच्चाई होती तो पहले भी बता सकते थे, पहले भी दिखा सकते थे।
BJP Leader Shazia Ilmi PC: लेकिन, इस वीडियो को तब रिलीज किया गया है जब स्वाति मालीवाल का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिया गया, एफआईआर हो गई है। इस वीडियो के जरिए आतिशी सीएम केजरीवाल और उनके पीए विभव को बचाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल के संदेशखाली के शाहजहां शेख हैं, तो दिल्ली के विभव शाहजहां हैं, जिस तरीके से ममता बनर्जी शाहजहां को बचाती रही, उसी तरह सीएम केजरीवाल दिल्ली के शाहजहां बिभव को बचा रहे हैं।