भाजपा नेता संजय टंडन एवं चंडीगढ़ के महापौर के वाहनों पर हमला | BJP leader Sanjay Tandon and Chandigarh mayor's vehicles attacked

भाजपा नेता संजय टंडन एवं चंडीगढ़ के महापौर के वाहनों पर हमला

भाजपा नेता संजय टंडन एवं चंडीगढ़ के महापौर के वाहनों पर हमला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: July 17, 2021 8:32 pm IST

चंडीगढ़, 17 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के नेता संजय टंडन एवं चंडीगढ़ के महापौर रवि कांत शर्मा के वाहनों पर शनिवार को यहां केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से कुछ लोगों ने हमला कर दिया । पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि दोनों नेताओं को इसमें कोई चोट नहीं आयी और उन्हें पुलिस सुरक्षा में ले जाया गया ।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त हुयी जब केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों किसान भाजपा नेताओं का विरोध करने सेक्टर 48 में जमा हो गये ।

उन्होंने बताया कि दोनों नेता एक कार्यक्रम में शिरकत करने वहां पहुंचे थे ।

भाषा रंजन शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers