भुवनेश्वर, 21 मई (भाषा) भगवान जगन्नाथ पर ‘‘जुबान फिसलने’’ को लेकर विवादों में घिरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पुरी लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी संबित पात्रा ने विभिन्न वर्गों से आलोचनाओं के बाद माफी मांगी है और मंगलवार से तीन दिन तक उपवास रखकर प्रायश्चित करने की घोषणा की है।
पात्रा ने सोमवार को टेलीविजन चैनलों से बातचीत में कहा था कि राज्य के प्रतिष्ठित देवता ‘‘भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं।’’ पात्रा ने बाद में स्पष्ट किया था कि यह सिर्फ जुबान फिसलने के कारण हुआ और वह यह कहना चाहते थे कि प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ के परम ‘भक्त’ हैं।
पात्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘…इस गलती के लिए, मैं भगवान जगन्नाथ के चरणों में सिर झुकाकर क्षमा मांगता हूं। मैं इस गलती का प्रायश्चित करने के लिए अगले तीन दिन उपवास करूंगा।’’
पात्रा की टिप्पणी पर विवाद तब बढ़ गया जब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटायक ने उनके बयान की कड़ी निंदा की और भाजपा से भगवान जगन्नाथ को राजनीति में न घसीटने की अपील की।
पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ओडिया ‘अस्मिता’ को ठेस पहुंचाने के लिए पात्रा की आलोचना की।
उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘महाप्रभु श्रीजगन्नाथ ब्रह्मांड के स्वामी हैं। महाप्रभु को किसी इंसान का ‘भक्त’ कहना भगवान का अपमान है…यह पूरी तरह निंदनीय है। इससे भावनाएं आहत हुई हैं और दुनियाभर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों तथा उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है।’’
पटनायक ने कहा, ‘‘भगवान उड़िया अस्मिता के सबसे बड़े प्रतीक हैं। मैं इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं…और मैं भाजपा से अपील करता हूं कि वह भगवान को किसी भी राजनीतिक चर्चा में शामिल न करे। ऐसा करके आपने ओडिया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक नहीं भूलेंगे।’’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी पात्रा के बयान की निंदा की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पुरी से भाजपा के प्रत्याशी द्वारा की गयी टिप्पणियां करोड़ों लोगों के श्रद्धेय महाप्रभु श्री जगन्नाथ का अपमान हैं। हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं। यह हमारे इस आरोप को मजबूत करता है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा भारत की जनता तो क्या, बल्कि हमारे देवताओं को भी नहीं बख्शेगी। जनता की इच्छाशक्ति से चार जून को यह अहंकार चूर-चूर हो जाएगा।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा उम्मीदवार के बयान की निंदा की।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मैं भाजपा नेता के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं। वे सोचने लगे हैं कि वे भगवान से ऊपर हैं। यह अहंकार की पराकाष्ठा है। भगवान को मोदी जी का भक्त कहना भगवान का अपमान है।’’
इस बीच, पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जयनारायण पटनायक ने भी पुरी में टाउन पुलिस थाने में पात्रा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी है।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पात्रा के ‘‘निंदात्मक’’ बयान से देशभर के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
पश्चिम बंगाल की मंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ओडिशा और बंगाल के लोग इस निंदात्मक टिप्पणी के लिए उन्हें और उनकी पार्टी भाजपा को सबक सिखाएंगे।’’
भाषा
गोला नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)