बाराबंकी: BJP Leader Romance in Car शहर का कालिका हवेली रेस्टोरेंट आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। कभी यहां वेज खाना ऑर्डर करने पर नॉनवेज परोसे जाने को लेकर चर्चा होती है तो कभी यहां से कपल्स का वीडियो सामने आता है। कालिका हवेली रेस्टोरेंट से प्रेमी जोड़े का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रेमी जोड़े रेस्टोरेंट के सामन कार लगाकर रोमांस करते हुए नजर आए हैं। सबसे अहम बात तो ये है कि जिस गाड़ी में प्रेमी जोड़ा रोमांस कर रहा है उसमें भाजपा का झंडा लगा हुआ है। कार में रोमांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: Vastu Tips: घर के मंदिर में न रखें ये 7 चीजें, वरना घर आएगी दरिद्रता
BJP Leader Romance in Car वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक और युवती इनोवा कार में अंदर नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनोें को रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में कार का नंबर भी स्पष्ट दिख रहा है। वहीं, कार में भाजपा का झंडा लगा हुआ है। इस वीडियो को सपा मीडिया सेल ने ट्वीट किया है।
वीडियो को शेयर करते हुए सपा ने लिखा है कि ”कार पे लगा भाजपा का झंडा, कार के अंदर हो रही अश्लीलता, जिस गाड़ी पे भाजपा का झंडा, समझो उसमें बैठा शोहदा गुंडा” वहीं, वीडियो पर लोग कमेंट कर भला बुरा कह रहे हैं।
बता दें कि बीते कुछ समय पहले भी कालिका हवेली रेस्टोरेंट में जमकर बवाल मचा था। दरअसल हुआ ये था कि एक शख्स ने शाकाहारी खाने का ऑर्डर दिया, लेकिन होटल कर्मियों ने मांसाहारी खाना परोस दिया, जिसका विरोध करने पर रेस्टोरेंट कर्मियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। कहासुनी के बाद रेस्टोरेंट मैनेजर अपने 20 से 25 साथियों को बुलाकर बेटे इशांत मिश्रा और भतीजे शौर्य मिश्रा की लात-घूसे, लाठी-डंडे और सरिया से जमकर पिटाई की।
▶बाराबंकी : कार के अंदर कपल के प्राइवेट पल का वीडियो वायरल
▶BJP का झंडा लगी गाड़ी में हो रही अश्लीलता का वीडियो वायरल
▶रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार में कपल कर रहे थे रोमांस
▶किसी ने वीडियो बनाकर किया वायरल
▶कलिका हवेली रेस्टोरेंट के बाहर का बताया जा रहा वीडियो#barabanki… pic.twitter.com/RXTeb1fkxz— IBC24 News (@IBC24News) August 12, 2024
FASTag New Rules : FASTag को लेकर आया नया नियम,…
35 mins ago