नई दिल्ली।Delhi Election 2025: इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल शुरु हो चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई है। इस बीच बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी जारी होने के बाद बीजेपी के एक नेता ने खुली बगावत शुरू कर दी।
बता दें कि, पार्टी ने बीजेपी के नेता मोहन सिंह बिष्ट इस बार उनका टिकट काटकर इस सीट से आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है। मोहन बिष्ट ने करावल नगर से 1998, 2003, 2008, 2013 और 2020 में जीत दर्ज की है। आप की लहर में वह 2015 में कपिल मिश्रा से हार गए थे। वहीं अब टिकट कटने के बाद बिष्ट ने कहा कि, निश्चित रूप से बीजेपी को लगता है कि यह उनकी सीट है। बीजेपी से किसी भी ऐरा-गैरा नत्थू खैरा को लड़ा देंगे तो वह जीत जाएगा। यह बहुत बड़ी भूल है। हालांकि अब कपिल मिश्रा के लिए राह कठिन हो गई है, क्योंकि मोहन सिंह बिष्ट ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
Delhi Election 2025: मोहन सिंह बिष्ट ने आगे कहा, सिर्फ करावल नगर ही नहीं बल्कि बुराड़ी, सीलमपुर, नंदनगरी, घोंडा में भी इसका असर होगा। पार्टी को पता चल जाएगा कि उसने कितनी बड़ी गलती की है कि कहीं और से लड़ लो। मैं नहीं लड़ूंगा। वहीं कांग्रेस में जाने से इनकार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि वह , मैं 17 तारीख से पहले करावल नगर से ही नामांकन भरूंगा।
बागेश्वर में 300 फुट गहरी खाई में गिरे युवक को…
2 hours ago