गुवाहाटी, 21 दिसंबर (भाषा) असम की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में गुवाहाटी में रैली निकाली।
यह विरोध मार्च मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के उस बयान के एक दिन बाद निकाला गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राजनीतिक दल अपनी मांगों के लिए आंदोलन का रास्ता नहीं अपना सकते।
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख भाबेश कलिता ने रैली का नेतृत्व किया और गुवाहाटी से लोकसभा सांसद बिजुली कलिता मेधी सहित कई शीर्ष नेताओं ने इसमें भाग लिया।
नगालैंड की भाजपा सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने बृहस्पतिवार को संसद के उच्च सदन में आरोप लगाया था कि संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान गांधी उनके करीब आ गए और उन पर चिल्लाने लगे, जिससे वह बेहद असहज महसूस करने लगीं।
भाषा योगेश संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)