नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड के वितरण को सुचारू बनाने के लिए इनका ई-सत्यापन कर रही है।
सिरसा ने कहा कि इस प्रक्रिया से यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि कितने और लाभार्थियों को इसके दायरे में लाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने पर काम कर रही है।
सिरसा ने कहा कि सरकार ने इस संबंध में एक सप्ताह पहले बैठक की थी और अब ई-सत्यापन कराया जा रहा है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को हाल में दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘सत्यापन के बाद हम आकलन करेंगे कि कितने स्लॉट उपलब्ध हैं और कितने लोगों को राशन कार्ड आवंटित किए जा सकते हैं। एक बार यह तय हो जाए तो हम राशन कार्ड वितरित करना शुरू कर देंगे।’’
दिल्ली की सत्ता में 26 साल बाद लौटी भाजपा ने पहले आरोप लगाया था कि पिछली सरकार ने नये लाभार्थियों को राशन कार्ड जारी करना बंद कर दिया था।
भाषा प्रीति माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)