नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) नयी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पुलिस और निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल ने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न आरडब्ल्यूए को कुर्सियां बांटकर आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन किया है।
वर्मा के चुनाव एजेंट संदीप सिंह ने रविवार को यह शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के अनुसार, केजरीवाल ने पांच फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता को भेजकर विभिन्न स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को कुर्सियां बंटवाई।
शिकायत में आरोप लगाया गया है, “यह भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक संज्ञेय अपराध है और साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है, क्योंकि केजरीवाल ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए खुलेआम रिश्वत दी।”
शिकायतकर्ता ने एक वीडियो क्लिप भी प्रदान की, जिसमें एक व्यक्ति ट्रॉली में कुछ कुर्सियां ले जाता हुआ दिख रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसे केजरीवाल ने भेजा था।
‘आप’ और केजरीवाल ने वर्मा के खिलाफ चुनाव अधिकारियों के समक्ष कई शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें उन पर नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के बीच पैसे, साड़ी, जूते और अन्य सामान वितरित करने का आरोप लगाया गया है।
भाषा
जोहेब सुरेश
सुरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नोएडा में मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार
18 mins ago