भाजपा ने शिग्गांव विधानसभा उपचुनाव के लिए बसवराज बोम्मई के बेटे को मैदान में उतारा |

भाजपा ने शिग्गांव विधानसभा उपचुनाव के लिए बसवराज बोम्मई के बेटे को मैदान में उतारा

भाजपा ने शिग्गांव विधानसभा उपचुनाव के लिए बसवराज बोम्मई के बेटे को मैदान में उतारा

:   Modified Date:  October 19, 2024 / 09:50 PM IST, Published Date : October 19, 2024/9:50 pm IST

बेंगलुरु, 19 अक्टूबर (भाषा) भाजपा ने शनिवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के बेटे को शिग्गांव विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया और पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष बंगारू हनुमंतु को संदूर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा।

भरत बोम्मई की उम्मीदवारी की घोषणा बोम्मई परिवार की तीसरी पीढ़ी के चुनावी राजनीति में प्रवेश का प्रतीक है।

उनके दादा एस आर बोम्मई और पिता बसवराज बोम्मई राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

बसवराज बोम्मई अब हावेरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद हैं।

इस बीच, भाजपा-जद (एस) गठबंधन ने अभी तक चन्नपटना विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। संभावना यह है कि इस सीट पर जद (एस) चुनाव लड़ेगा।

जद (एस) सूत्रों के अनुसार, इस बात की संभावना काफी है कि केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को चन्नपटना से मैदान में उतारा जा सकता है।

कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। हालांकि पार्टी सूत्रों ने कहा कि पठान अहमद खान को शिग्गांव विधानसभा सीट से फिर से मैदान में उतारा जा सकता है।

खान को 2023 के विधानसभा चुनाव में बसवराज बोम्मई ने हराया था।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि संदूर से कांग्रेस सांसद ई. तुकाराम की पत्नी या बेटी को टिकट दिया जा सकता है।

चन्नपटना के संबंध में उन्होंने दावा किया कि उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार के भाई डी के सुरेश को टिकट मिल सकता है।

यह उपचुनाव तीन मौजूदा विधायकों एच डी कुमारस्वामी (चन्नपटना), ई तुकाराम (संदूर) और बसवराज बोम्मई (शिगगांव) के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा से इस्तीफा देने के कारण आवश्यक हो गया था।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)