BJP Warns Kangana Ranaut: भाजपा ने कंगना रनौत को हड़काया, कहा- आगे ऐसा बयान न दें, किसान आंदोलन को लेकर कही थी ये बातें

Kangana Ranaut Statement on Kisan Andolan | भाजपा ने कंगना रनौत को हड़काया, कहा- आगे ऐसा बयान न दें, किसान आंदोलन को लेकर कही थी ये बातें

  •  
  • Publish Date - August 26, 2024 / 04:40 PM IST,
    Updated On - August 26, 2024 / 04:47 PM IST

नयी दिल्ली: Kangana Ranaut Statement on Kisan Andolan भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत के उस बयान से असहमति जताते हुए किनारा कर लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार तथा हत्याएं हो रही थीं। भाजपा के केंद्रीय मीडिया विभाग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पार्टी ने मंडी की सांसद को हिदायत भी दी कि वह इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें।

Read More: Stree 2 Box Office Collection : ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म

Kangana Ranaut Statement on Kisan Andolan एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कंगना ने यह भी कहा था कि तीन विवादास्पद कृषि विधेयकों को वापस ले लिया गया, नहीं तो ‘इन उपद्रवियों’ की बहुत लंबी योजना थी और वे देश में कुछ भी कर सकते थे। बयान में कहा गया, ‘‘भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान, पार्टी का मत नहीं है। भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं।’’

Read More: Jammu-Kashmir Chunav 2024 : जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सूची जारी होते ही मच गया बवाल, पार्टी के खिलाफ ही कार्यकर्ता करने लगे नारेबाजी, जानें वजह 

बयान में कहा गया कि भाजपा की ओर से कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। पार्टी ने कहा, ‘‘भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित है।’’ रनौत ने इस साक्षात्कार में यह भी कहा था कि अगर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता, तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता।

Read More: KVS Recruitment 2024 Notification PDF: केंद्रीय विद्यालय में बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, शिक्षक सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो