जलगांव: जिले के भुसावल में भाजपा नेता सहित परिवार के 5 सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने रविवार रात घर में घुसकर पार्षद रवींद्र खरात और उनके परिवार के 5 लोगों पर दनादन गोलिया बरसा दी। इस हमले से 5 लोगों की मौत हो गई। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है।
Read More: अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी कार, पति-पत्नी डूबे, पत्नी की तलाश जारी
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात 9 बजे भाजपा पार्षद रवींद्र खरात समता नगर स्थित अपने घर के बहार बैठे हुए थे। इसी दौरान दो लोग वहां आए और उनपर दनादन गोलियां दागनी शुरू कर दी। गोली की आवाज सुनकर उनके भाई सुनील खरात बाहर आए। हमलावरों ने उनके ऊपर पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। नील खरात जान बचाने के लिए बगल वाले घर में घुस गए, वहां पर भी हमलावर उनका पीछा करते हुए पहुंच गए और चाकू से सुनील खरात को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बाद में हमलावरों ने रवींद्र खरात के दोनों बेटे रोहित और प्रेम सागर सहित उनके एक दोस्त पर भी चाकू से हमला किया।
इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, इस वारदात में भाजपा पार्षद रवींद्र की पत्नी भी घायल हो गईं हैं। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qaOcuk8aHFs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से…
4 hours ago