लौरिया : BJP closed all doors for CM : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद की अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का साथ छोड़कर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन किया है।
BJP closed all doors for CM : पश्चिम चंपारण जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) नेता ने बिहार को फिर से ‘‘जंगल राज’’ में धकेल दिया है। भाजपा बिहार में पूर्ववर्ती कांग्रेस-राजद के नेतृत्व वाले शासन को ‘‘जंगल राज’’ का दोषी ठहराती रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आया राम, गया राम अब बहुत हुआ, पार्टी के दरवाजे अब नीतीश कुमार के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।’’
BJP closed all doors for CM : बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के जद (यू) की तुलना में कहीं अधिक सीटें जीतने की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश को एक और कार्यकाल के लिए समर्थन देने का अपना वादा निभाया था। भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले गृह मंत्री ने कहा, ‘‘नीतीश और लालू बिहार को पिछड़ेपन के भंवर से बाहर नहीं निकाल सकते। अब समय आ गया है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में अपनी सरकार बनाए। अगले लोकसभा चुनाव में इसे साबित कर दिखाएंगे।’’
यह भी पढ़ें : अरब मूल के पहले सांसद का निधन, 92 वर्ष की उम्र में जन्मदिन के दिन ही ली अंतिम सांस
BJP closed all doors for CM : लगभग आधे घंटे के अपने भाषण में शाह ने कथित “जनसांख्यिकीय असंतुलन” और इसे ठीक करने के मोदी सरकार के संकल्प के अलावा सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट हवाई हमले, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने जैसे साहसिक कदमों का जिक्र किया।
Follow us on your favorite platform: