BJP changed the chief ministers of 4 states in 11 months,

भाजपा ने 11 महीने में बदले 4 राज्यों के मुख्यमंत्री, बिप्लब कुमार देब ने कहा पार्टी सर्वोपरि…हाईकमान ने मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा मैंने दिया

BJP changed the chief ministers of 4 states in 11 months : तमाम अटकलों के बाद त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने अपना इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा हैं कि उनके खिलाफ हाईकमान से बीजेपी के 14 विधायकों ने पिछले महीने शिकायत की थी।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: May 14, 2022 5:57 pm IST

नई दिल्ली। तमाम अटकलों के बाद त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने अपना इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा हैं कि उनके खिलाफ हाईकमान से बीजेपी के 14 विधायकों ने पिछले महीने शिकायत की थी। राज्य में साल 2018 में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी थी। जिसके बाद बिप्लब को त्रिपुरा का सीएम बनाया गया था। हर बार बिप्लब देब की काबिलियत को लेकर उनके ही विधायक ने उनपर निशाना साधा। लेकिन हाईकमान ने कोई एक्शन नहीं लिया। बात जब विधानसभा चुनाव की आई तो पार्टी ने सख्त कदम उठाया और देब से इस्तीफे की डिमांड की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: आदिवासियों की मौत के मामले में जांच करेगी SIT, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

वहीं इस्तीफे के बाद बिप्लब तुरंत मीडिया के सामने आए और कहा, “पार्टी सर्वोपरि है और मैं एक निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। हाईकमान ने मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा है इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया। पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया था जिसे मैने पूरा किया। इस संबंध में मैने पीएम मोदी और अमित शाह से बात कर ली है। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में देरी है। अब मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करूंगा। 2023 चुनाव को ध्यान में रखकर नए सीएम की घोषणा की जाएगी। पार्टी नए जोश और उत्साह के साथ मैदान में उतरेगी। जनता के हित के लिए हम नए ऊर्जा के साथ काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: cgbse result 2022: 10वीं में दो छात्राओं ने मारी बाजी, 12वीं में कुंती साव ने किया टॉप, यहां चेक करें टॉपर की लिस्ट

भाजपा ने बदले 4 राज्यों के मुख्यमंत्री

भाजपा ने पिछले 11 महीने में 4 राज्यों मुख्यमंत्री बदले हैं। पिछले साल जुलाई 2021 को तीरथ सिंह रावत को हटाकर पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का सीएम बनाया था। इसी महीने कर्नाटक के सीएम बीएस येदुरप्पा को इस्तीफा दिलाकर बसव राज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाया था। इसके बाद सितंबर में विजय रूपाणी को हटाकर भूपेंद्र भाई पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया है। अब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

यह भी पढ़ें:  CGBSE Board Result 2022 Live: 10वीं की टॉप 5 में 4 बेटियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की सूची

 
Flowers