नई दिल्ली : Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग ने कर दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों में ऐलान होने के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। दिल्ली में चुनावी सरगर्मी के बीच आप और भाजपा एक दूसरे पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगा रही है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की इस बार विधानसभा चुनाव में जनता किसे चुनती है और दिल्ली की सत्ता किस पार्टी के हाथों में आती है।
Delhi Assembly Election 2025: वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में बढ़ रही चुनावी सरगर्मी के बीच आप ने एक वीडियो शेयर कर हलचल मचा दी है। आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि, भाजपा प्रत्यशी के लोग खुलेआम जनता को पैसे बांट रहे हैं और चुनाव आयोग इस पर चुप्पी साधे बैठा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि, भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह तंवर के लोग खुलेआम पैसे बाँट रहे हैं।
Delhi Assembly Election 2025: आप ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, भाजपा पर एक और बड़ा एक्सपोज! भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह तंवर के लोग खुलेआम पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। चुनाव आयोग इस पर चुप्पी साधे बैठा है। आखिर BJP के पास इतना काला पैसा कहां से आ रहा है, जो इनके प्रत्याशी खुलेआम वोट खरीदने की साज़िश कर रहे हैं? क्या ED, CBI और पुलिस BJP प्रत्याशियों पर रेड कर इस कालेधन की जांच करेगी? यह लोकतंत्र का मज़ाक नहीं तो और क्या है?
🚨भाजपा पर एक और बड़ा एक्सपोज!🚨
भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह तंवर के लोग खुलेआम पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।
चुनाव आयोग इस पर चुप्पी साधे बैठा है।
आखिर BJP के पास इतना काला पैसा कहां से आ रहा है, जो इनके प्रत्याशी खुलेआम वोट खरीदने की साज़िश कर रहे हैं?
क्या ED, CBI और… pic.twitter.com/nFpCfCOubT
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
FASTag New Rules : FASTag को लेकर आया नया नियम,…
2 hours ago