BJP Candidate Nomination Cancel: निर्वाचन आयोग ने निरस्त किया भाजपा प्रत्याशी का नामांकन, 'इस बार 400 पार' की तैयारी में जुटी पार्टी को बड़ा झटका | BJP Candidate debasish dhar Nomination Cancel

BJP Candidate Nomination Cancel: निर्वाचन आयोग ने निरस्त किया भाजपा प्रत्याशी का नामांकन, ‘इस बार 400 पार’ की तैयारी में जुटी पार्टी को बड़ा झटका

debasish dhar Nomination Cancel !निर्वाचन आयोग ने निरस्त किया भाजपा प्रत्याशी का नामांकन, 'इस बार 400 पार' की तैयारी में जुटी पार्टी को बड़ा झटका

Edited By :  
Modified Date: April 26, 2024 / 10:43 PM IST
,
Published Date: April 26, 2024 10:43 pm IST

कोलकाता: debasish dhar Nomination Cancel ‘इस बार 400 पार’ का लक्ष्य लेकर चुनावी मैदान में उतरी भाजपा का दूसरे चरण के मतदान के दिन जोर का झटका लगा है। दरअसल निर्वाचन आयोग ने बीरभूम संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन निरस्त कर दिया है, जिसके बाद पार्टी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में यह पहली बार नहीं हुआ है जब किसी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन निरस्त किया गया है। इससे पहले सूरत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद यहां भाजपा उम्मीदवार की निर्विरोध जीत हुई है।

Read More: शुक्र गोचर के बाद सूर्य की तरह चमकने लगा भाग्य, रातोंरात बदली इन राशि वालों की किस्मत, कमा रहे इतना जैसे पेड़ से हो रही ​बारिश

debasish dhar Nomination Cancel मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने पश्चिम बंगाल की बीरभूम संसदीय सीट से देबाशीष धर को अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन निर्वाचन आयोग ने आज उनका नामांकन निरस्त कर दिया है। देबाशीष धर का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी ने अब देबतनु भट्टाचार्य को इस सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि देबाशीष धर ने हाल ही में आईपीएस अधिकारी के पद से इस्तीफा दिया था और राजनीति में एंट्री ली थी।

Read More: Health Tips: इन तीन चीजों के सेवन से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे, हेल्दी डाइट में तुरंत करें शामिल… 

चुनाव आयोग सूत्रों ने कहा है कि अगर नौकरीशुदा कोई शख्स इस्तीफा देकर चुनाव लड़ता है तो उसे उस विभाग (जहां वह काम करता था) से नो ड्यूज और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जमा करना होता है। धर ने अपने नामांकन के साथ यह कागजात नहीं जमा कराए थे, जिसकी वजह से आयोग ने उनका नामांकन रद्द कर दिया है।

Read More: Lok Sabha Chuanv 2024: दूसरे चरण के मतदान के दिन कांग्रेस का बड़ा एक्शन, पूर्व कैबिनेट मंत्री को 6 साल के लिए किया सस्पेंड

गौरतलब है कि बीरभूम में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। वहां भाजपा का मुकाबला सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के मौजूदा सांसद शताब्दी रॉय से है। बता दें कि 2021 में बंगाल विधान सभा चुनावों के बाद ममता सरकार ने देवाशीष धर को निलंबित कर दिया था। उस वक्त धर कूच विहार के एसपी थे। वहां मतदान के दौरान हंगामा हुआ था, जिसमें सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाई थीं। उस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई थी।

Read More: Chunav Ki Baat: राउंड-2 के बाद.. किसकी उम्मीदें जिंदाबाद? दिग्गजों की किस्मत पर लगा EVM का ताला, यहां देखें बंपर वोटिंग में किसे-कितना फायदा? 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers