bjp candidate list for Lok sabha election 2024

BJP Candidate 5th List : बीजेपी प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी, पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटा…देखें सूची

bjp candidate list for Lok sabha election 2024: बीजेपी ने अब तक देशभर में कुल 292 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इसके लिए पार्टी चार लिस्ट निकाल चुकी है। यूपी में पहले फेज में कुल आठ सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, नगीना, बिजनौर सीटें शामिल हैं।

Edited By :   Modified Date:  March 24, 2024 / 09:18 PM IST, Published Date : March 24, 2024/9:12 pm IST

BJP Candidate 5th List : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए BJP ने अपनी अगली यानी कि पांचवीं लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में यूपी-बिहार के उम्मीदवारों के नाम शामिल है।

यूपी में ने अभी तक 24 सीटों पर अपने कैंडिडेट घोषित नहीं किए थे। इसके पहले अपनी पहली लिस्ट में बीजेपी ने यूपी के 51 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा कर चुकी है। बीजेपी के द्वारा अब तक कुल चार लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। यूपी-बिहार जैसे राज्यों के अलावा कई अन्य राज्यों के भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

नित्यानंद राय — उजियारपुर से चुनाव लड़ेंगे.
गिरिराज सिंह — बेगुसराय से.
पटना साहिब — रविशंकर प्रसाद.
मंडी — कंगना रनौत.
कुरूक्षेत्र — नवीन जिंदल
दुमका — सीता सोरेन
बेलगाम — जगदीश शेट्टार
चिक्काबल्लापुर — के सुधाकरन
संबलपुर — धर्मेंद्र प्रधान.
बालासोर — प्रताप सारंगी.
पुरी — संबित पात्रा.
भुवनेश्वर — अपराजिता सारंगी।
मेरठ — अरुण गोविल

BJP Candidate 5th List : यहां देखें पूरे प्रत्याशियों के नाम

 

इसके पहले शनिवार रात को दिल्ली दफ्तर में बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे।

बीजेपी ने अब तक देशभर में कुल 292 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इसके लिए पार्टी चार लिस्ट निकाल चुकी है। यूपी में पहले फेज में कुल आठ सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, नगीना, बिजनौर सीटें शामिल हैं।

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल के मतदान के साथ होगी और फिर एक जून को सातवें फेज की वोटिंग होगी। नतीजों का ऐलान चार जून को किया जाएगा।

bjp candidate list for Lok sabha election 2024

read more:  Food poisoning in korba : फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए एक परिवार के 7 लोग, दो बच्चों की मौत 

read more: राजधानी की सबसे बदनाम बिल्डिंग का वीडियो वायरल, जहां से आए दिन आती हैं नशेबाजी और छेड़खानी की खबरें