Shahzad Poonawala on TMC Sarkar

Shahzad Poonawala on TMC Sarkar : जब बिहारी बंगाल जाते हैं, तो उन्हें क्यों पीटा जाता है?.. बीजेपी का बंगाल सरकार पर हमला, ममता बनर्जी को लेकर कह दी बड़ी बात

Shahzad Poonawala on TMC Sarkar : जब बिहारी बंगाल जाते हैं, तो उन्हें क्यों पीटा जाता है?.. बीजेपी का बंगाल सरकार पर हमला, ममता बनर्जी को लेकर कह दी बड़ी बात

Edited By :   Modified Date:  September 27, 2024 / 10:48 AM IST, Published Date : September 27, 2024/10:48 am IST

Shahzad Poonawala on TMC Sarkar : पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर कथित हमले को लेकर बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी की आलोचना की। पश्चिम बंगाल में बिहार के दो युवकों के साथ बदसलूकी किए जाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया मंच पर वायरल हुआ है। पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों की पिटाई पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जो लोग हर समय संविधान की बात करते हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए कि जब बिहारी बंगाल जाते हैं, तो उन्हें क्यों पीटा जाता है? क्या बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं बची है? क्या वहां संविधान लागू नहीं है?

read more : पहले छात्राओं को दिखाया अश्लील वीडियो.. फिर शिक्षक क्लास में ही करने लगा गंदा काम, जानकारी लगते ही परिजनों के पैरों तले खिसकी जमीन 

शहजाद पूनावाला ने कहा कि तेजस्वी यादव, जिन्होंने बंगाल जाकर ममता बनर्जी के साथ प्रचार किया था, उन्हें जवाब देना चाहिए कि पश्चिम बंगाल की सरकार क्या कर रही है…पश्चिम बंगाल यूपी-बिहार के लोगों को ‘बाहरी’ (बाहरी) कहता है…यह एक देश है, एक संविधान है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। इंडी गठबंधन का हिस्सा पश्चिम बंगाल संविधान की बात करता है और फिर वे भारतीयों को पीटेंगे, लेकिन रोहिंग्याओं को नहीं। घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है”

जदयू नेता नीरज कुमार का बयान

बिहार के छात्र को पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर पीटने की घटना पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “जैसे ही राज्य सरकार को इस बात की जानकारी मिली वैसे ही राज्य सरकार के पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लिया है… देश सबका है। अगर जम्मू-कश्मीर में हमें नौकरी करने का अधिकार है तो जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बिहार में नौकरी करने का अधिकार है… पश्चिम बंगाल तो हमारा हिस्सा रहा है… ऐसे उपद्रवी, जो लोग ऐसी भाषाई और क्षेत्रीय भावनाएं भड़काते हैं उस पर कार्रवाई होनी चाहिए… हमारी उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल सरकार इस पर गंभीरता से संज्ञान लेगी।”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो