Shahzad Poonawala on TMC Sarkar : पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर कथित हमले को लेकर बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी की आलोचना की। पश्चिम बंगाल में बिहार के दो युवकों के साथ बदसलूकी किए जाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया मंच पर वायरल हुआ है। पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों की पिटाई पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जो लोग हर समय संविधान की बात करते हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए कि जब बिहारी बंगाल जाते हैं, तो उन्हें क्यों पीटा जाता है? क्या बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं बची है? क्या वहां संविधान लागू नहीं है?
शहजाद पूनावाला ने कहा कि तेजस्वी यादव, जिन्होंने बंगाल जाकर ममता बनर्जी के साथ प्रचार किया था, उन्हें जवाब देना चाहिए कि पश्चिम बंगाल की सरकार क्या कर रही है…पश्चिम बंगाल यूपी-बिहार के लोगों को ‘बाहरी’ (बाहरी) कहता है…यह एक देश है, एक संविधान है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। इंडी गठबंधन का हिस्सा पश्चिम बंगाल संविधान की बात करता है और फिर वे भारतीयों को पीटेंगे, लेकिन रोहिंग्याओं को नहीं। घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है”
#WATCH | Delhi: On students from Bihar beaten in West Bengal, BJP Spokesperson Shehzad Poonawalla says, ” The people who speak about the Constitution all the time should answer that when Biharis go to Bengal, why they are being beaten? Is there no law and order left in Bengal? Is… pic.twitter.com/v9ffyjjiXt
— ANI (@ANI) September 27, 2024
बिहार के छात्र को पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर पीटने की घटना पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “जैसे ही राज्य सरकार को इस बात की जानकारी मिली वैसे ही राज्य सरकार के पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लिया है… देश सबका है। अगर जम्मू-कश्मीर में हमें नौकरी करने का अधिकार है तो जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बिहार में नौकरी करने का अधिकार है… पश्चिम बंगाल तो हमारा हिस्सा रहा है… ऐसे उपद्रवी, जो लोग ऐसी भाषाई और क्षेत्रीय भावनाएं भड़काते हैं उस पर कार्रवाई होनी चाहिए… हमारी उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल सरकार इस पर गंभीरता से संज्ञान लेगी।”
#WATCH पटना: बिहार के छात्र को पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर पीटने की घटना पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “जैसे ही राज्य सरकार को इस बात की जानकारी मिली वैसे ही राज्य सरकार के पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लिया है… देश सबका है। अगर जम्मू-कश्मीर में हमें नौकरी… pic.twitter.com/IsMja1gM7K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2024
Follow us on your favorite platform: