बिट्टू के बयान के लिए माफी मांगे भाजपा एवं केंद्र सरकार: पायलट |

बिट्टू के बयान के लिए माफी मांगे भाजपा एवं केंद्र सरकार: पायलट

बिट्टू के बयान के लिए माफी मांगे भाजपा एवं केंद्र सरकार: पायलट

:   Modified Date:  September 17, 2024 / 08:24 PM IST, Published Date : September 17, 2024/8:24 pm IST

जयपुर, 17 सितंबर (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बारे में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं केंद्र सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

साथ ही, उन्होंने राजस्थान की भाजपा सरकार को पूरी तरह ‘विफल’ भी बताया।

दौसा में जब मीडिया ने राहुल गांधी के बारे में बिट्टू के बयान के बारे में पूछा तो सचिन पायलट ने कहा,‘‘ यह बहुत निंदनीय है। राहुल जी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री बिट्टू जी ने जिस भाषा का प्रयोग किया वह उनको शोभा नहीं देता। उनको माफी मांगनी चाहिए, उनके दल को माफी मांगनी चाहिए… चूंकि वह केंद्रीय मंत्री है इसलिए भारत सरकार को माफी मांगनी चाहिए।’’

पायलट ने कहा,‘‘नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ इतनी ओछी भाषा का उपयोग करना किसी भी रूप में सही नहीं है और मुझे लगता है कि यह जानबूझकर किया गया है। क्योंकि वह नए-नए भाजपा में गए हैं तो अपनी वफादारी साबित करने के लिए उनको राहुल जी के लिए यह सब बातें बोलनी पड़ती हैं। लेकिन यह बहुत गलत है और उनको तत्काल माफी मांगनी चाहिए।’’

शिवसेना एवं भाजपा के दो और नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणियों का जिक्र करते हुए पायलट ने कहा,‘‘मैं मानता हूं कि जितना आप कांग्रेस पार्टी को कोसेंगे… राहुल गांधी जी को गालियां देंगे… उतना ही अधिक मजबूत होकर हम आगे निकलेंगे। ’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि कई राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एवं विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत होगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की एकतरफा हवा चल रही है और पूरे बहुमत के साथ सरकार कांग्रेस बनायेगी।

उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार जम्मू कश्मीर में भी बनेगी ।

राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,‘‘सरकार पूरी तरह ‘फेल’ है, कानून व्यवस्था चरमरा गई है, कई सारे सत्ता के केंद्र बन गए हैं …कौन सरकार में है, कौन नहीं है… इस बात पर असमंजस है। संगठन कुछ बोलता है सरकार कुछ बोलती है।’’

पायलट ने कहा ,‘‘ कांग्रेस पार्टी विपक्ष में है और हमने हमेशा सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाई है। कांग्रेस मजबूत विपक्ष के रूप में काम कर रही है।’’

पायलट इससे पहले भाण्डारेंज (दौसा) में किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)