नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में आज राहुल गांधी बीजेपी के खिलाफ काफी आक्रामक दिखे। इस दौरान उन्होने अपने ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान को लेकर बीजेपी की माफी की मांग पर कहा कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मैं कभी माफी नहीं मागूंगा। उनके इस बयान पर बीजेपी की ओर से सख्त प्रतिक्रिया भी आने लगी है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर राहुल के सरनेम को ही उधार का बता दिया।
यह भी पढ़ें — देश में आर्थिक सुस्ती: लगातार चौथा महीना निर्यात में आई कमी, आयात 12 फीसदी घटा
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘वीर सावरकर तो सच्चे देशभक्त थे… उधार का सरनेम लेने से कोई गांधी नहीं होता, कोई देशभक्त नहीं बनता… देशभक्त होने के लिए रगों में शुद्ध हिंदुस्तानी रक्त चाहिए। वेश बदलकर बहुतों ने हिंदुस्तान को लूटा है, अब यह नहीं होगा। यह तीनों कौन है? क्या यह तीनों देश के आम नागरिक हैं?’
यह भी पढ़ें —पश्चिम बंगाल में CAB के विरोध के चलते कई ट्रेनें रद्द, एक एक्सप्रेस में हुआ पथराव
बीजेपी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल का नाम जिन्ना होना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आपके लिए (राहुल गांधी) अधिक उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना है। आपकी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति और मानसिकता आपको सावरकर की नहीं बल्कि मोहम्मद अली जिन्ना की योग्य वसीयतदार बनाती है।’
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/L5wfsz4J7zs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>