लगातार दूसरे दिन BJP को बड़ा झटका, विधायक और पार्षद ने छोड़ी पार्टी, TMC का दामन फिर से थामा | BJP again a big blow for the second day in a row, MLA and councilor left the party

लगातार दूसरे दिन BJP को बड़ा झटका, विधायक और पार्षद ने छोड़ी पार्टी, TMC का दामन फिर से थामा

सीएम ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने बीजेपी को एक और करारा झटका दिया है। बीजेपी के विधायक बिस्वजीत दास ने मंगलवार को टीएमसी जॉइन कर ली। उनके अलावा पार्षद मोनोतोष दास ने भी पार्टी की सदस्यता ले ली।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: August 31, 2021 6:06 pm IST

कोलकाता। BJP MLA left party : सीएम ममता बनर्जी की पार्टी TMC ने बीजेपी को एक और करारा झटका दिया है। बीजेपी के विधायक बिस्वजीत दास ने मंगलवार को टीएमसी जॉइन कर ली। उनके अलावा पार्षद मोनोतोष दास ने भी पार्टी की सदस्यता ले ली।

read more: बड़ा फैसला! प्रदेश में कल से खुलेंगे पहली से 5वीं तक के स्कूल, कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद यहां लिया गया फैसला

BJP MLA left party : इससे पहले सोमवार को ही तन्मय घोष ने बीजेपी छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया था। वह बिशुनपुर सीट से विधायक हैं। तन्मय घोष की तरह ही बिस्वजीत दास भी पहले टीएमसी में थे और अब फिर से घर वापसी कर ली है। उन्होंने बीजेपी छोड़ने को लेकर कहा कि मैं वह खुश नहीं था। मैंने बीजेपी में जाकर गलती की थी और वापस आना चाहता था।

read more: नाचा को मिला ‘ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अव\र्ड ’ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ द ईयर‘.. सीएम बघेल ने दी बघाई

टीएमसी से दो बार विधायक रहे दास ने विधानसभा चुनाव के पहले ही बीजेपी का दामन थाम लिया था। उन्होंने मुकुल रॉय के साथ ही बीजेपी जॉइन कर ली थी, लेकिन वहां शांतनु ठाकुर की लॉबी के साथ अकसर अनबन रहती थी। कहा जा रहा है कि मुकुल रॉय के एक बार फिर से टीएमसी लौटने और गुटबाजी के चलते दास ने टीएमसी का दामन फिर से थामा है।

भारत आज ओलंपिक में लगा सकता है पदक की हैट्रिक, नीरज चोपड़ा, बजरंग पुनिया और अदिति पर रहेगी नजर