Bird collided with flight going from capital to Kolkata, emergency landing was done

राजधानी से कोलकाता जा रही फ्लाइट से टकराया पक्षी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, 147 यात्री थे सवार

राजधानी से कोलकाता जा रही फ्लाइट से टकराया पक्षी : Bird collided with flight going from capital to Kolkata, emergency landing was done

Edited By :  
Modified Date: January 29, 2023 / 07:36 PM IST
,
Published Date: January 29, 2023 6:07 pm IST

नयी दिल्ली :  लखनऊ से कोलकाता जा रहे एआईएक्स कनेक्ट के एक विमान से रविवार को एक पक्षी टकरा गया जिसके बाद उड़ान निरस्त कर दी गई और विमान बे में लौट गया। एआईएक्स कनेक्ट को पहले एयरएशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि विमान को विस्तृत निरीक्षण के लिए खड़ा कर दिया गया है। विमान में 147 यात्री सवार थे।

Read More : IND VS NZ 2nd T20 Live Score : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉनवे 11 रन बनाकर हुए आउट

एआईएक्स कनेक्ट ने कहा, ‘‘उड़ान आई5-319, लखनऊ से कोलकाता के लिए संचालित होने वाली थी, विमान उड़ान भरने के दौरान एक पक्षी से टकरा गया। इसके परिणामस्वरूप विमान बे में लौट आया और उसे विस्तृत निरीक्षण के लिए खड़ा कर दिया गया है।’’ एयरलाइन ने कहा कि इस घटना से प्रभावित हुए यात्रियों का ध्यान रखा जा रहा है ।

Read More : IND VS NZ 2nd T20 Live Score : न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, डेवोन कॉनवे 11 रन बनाकर हुए आउट