इस तारीख को रिलीज होगी नितिन गडकरी पर बन रही फिल्म 'हाईवे मैन ऑफ इंडिया', फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल |

इस तारीख को रिलीज होगी नितिन गडकरी पर बन रही फिल्म ‘हाईवे मैन ऑफ इंडिया’, फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

Biopic to be made on Nitin Gadkari: मराठी एक्टर राहुल चोपड़ा गडकरी का किरदार निभा सकते है, फिल्म 'गडकरी' के ट्रेलर और टीजर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।'

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2023 / 12:18 AM IST
,
Published Date: October 6, 2023 10:17 pm IST

Biopic to be made on Nitin Gadkari: मुंबई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का देश की राजनीति में बड़ा नाम हैं। देश में सड़क परिवहन और राजमार्गों के लिए सबसे लंबे समय तक काम करने वाले नितिन गडकरी को ‘हाईवे मैन ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता है। देश के विकास के लिए हमेशा आगे रहने वाले नितिन गडकरी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘गडकरी’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

read more:  Rashifal 7 October 2023: बुध का हस्त नक्षत्र में गोचर, इन 4 राशियों को होगा बंपर लाभ

फिल्म Gadkari का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। अभिजीत मजूमदार की और अक्षय देशमुख फिल्म्स की बनाई यह फिल्म अक्षय अनंत देशमुख की है। इस फिल्म की कहानी और डायरेक्शन अनुराग राजन भुसारी ने किया है। ‘गडकरी’ में नितिन गडकरी का किरदार कौन निभाएगा? ये जानने के लिए दर्शक एक्साइटेड हैं। मराठी एक्टर राहुल चोपड़ा गडकरी का किरदार निभा सकते है, फिल्म ‘गडकरी’ के ट्रेलर और टीजर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।’

read more: Crime News : बाप ने 5 साल की बेटी के साथ किया ये गंदा काम, खून से लथपथ जमीन पर पड़ी रही मासूम, देखकर मां के उड़े होश, फिर..