Bihar tower theft muzaffarpur

मोबाइल नहीं, पूरा टॉवर चोरी कर ले गया चोर, खुद को बताया था मालिक, खोलने में लगे 4 घंटे

चोर न सिर्फ मोबाइल टावर चुरा ले गये बल्कि टावर के साथ साथ जेनरेटर, शेल्टर, स्टेबलाइजर समेत पूरे सामान पर हाथ साफ कर दिया।

Edited By :   Modified Date:  April 14, 2023 / 10:41 PM IST, Published Date : April 14, 2023/10:41 pm IST

Bihar tower theft: बिहार में चोरों ने नये कारनामे को अंजाम दिया है। चोरों ने पूरा मोबाइल टावर ही चुरा लिया है। चोर न सिर्फ मोबाइल टावर चुरा ले गये बल्कि टावर के साथ साथ जेनरेटर, शेल्टर, स्टेबलाइजर समेत पूरे सामान पर हाथ साफ कर दिया। टावर चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। बता दें कि बिहार में मोबाइल टावर चोरी की ये दूसरी घटना है।

होने वाली है इन ​तीन राशि वालों की बल्ले-बल्ले, इस दिन चंद्रमा की राशि में गोचर करेंगे मंगल, जमकर बरसाएंगे धन

मोबाइल टावर चोरी का ये मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया है। मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर में ये घटना हुई है। टावर कंपनी के अधिकारी शाहनवाज अनवर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। टावर कंपनी के अधिकारी ने पुलिस को बताया है कि टावर के साथ लगे सारे उपकरण को भी गायब कर दिया गया है।

Baisakhi 2023: कैसे और किसने की खालसा पंथ की स्थापना, बैसाखी पर जानें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बाते

Bihar tower theft: घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर की मनीषा कुमारी के आवासीय परिसर में जीटीएएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने मोबाइल टावर लगाया था। यह पिछले कई महीने से बंद पडा था। एक दिन पहले कंपनी का एक कर्मचारी मोबाइल टावर के निरीक्षण के लिए पहुंचा तो देखा कि वहां टावर ही नहीं है। सिर्फ चबूतरा है जिस पर टावर लगा था। टावर के साथ लगाया गया जेनरेटर और उसके शेल्टर के साथ साथ स्टेबलाइजर समेत सारे सामान भी गायब थे।चोरी किये गये सामान की कीमत तकरीबन साढ़े चार लाख रूपये बतायी जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें