बिहार के गया में पुलिसकर्मी ने ‘सर्विस रिवॉल्वर’ से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की |

बिहार के गया में पुलिसकर्मी ने ‘सर्विस रिवॉल्वर’ से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

बिहार के गया में पुलिसकर्मी ने ‘सर्विस रिवॉल्वर’ से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 07:02 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 7:02 pm IST

गया, 27 मार्च (भाषा) बिहार के गया जिले में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक नीरज कुमार (40) मुफस्सिल थाने में तैनात थे।

उन्होंने बताया कि लखीसराय जिले के मूल निवासी कुमार लंबी छुट्टी के बाद लौटे थे और वह बुधवार देर रात पुलिस लाइन के पास एक पार्क में मृत पाए गए।

उन्होंने कहा कि एएसआई के आत्महत्या करने के कारणों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

शुभम जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)