समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने दिया इस्तीफा, कहा- बर्दाश्त नहीं हो रही अधिकारियों की तानाशाही | Bihar minister threatens to resign against "dictatorship" of officials in department

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने दिया इस्तीफा, कहा- बर्दाश्त नहीं हो रही अधिकारियों की तानाशाही

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने दिया इस्तीफा, कहा- बर्दाश्त नहीं हो रही अधिकारियों की तानाशाही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: July 1, 2021 4:47 pm IST

पटना: बिहार के समाज कल्याण मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के विधायक मदन सहनी ने अपने विभाग के अधिकारियों पर ‘‘तानाशाही’’ रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं ।

Read More: Raid at ADG GP Singh’s house: मोटे आसामी निकले ADG जीपी सिंह, रायपुर, राजनांदगांव सहित कई जगहों पर करोड़ों की अवैध सम्पतियों का खुलासा

पटना स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों की ‘‘तानाशाही’’ अब उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रही है, इसलिए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे देने का मन बना लिया है । उन्होंने कहा कि इस पद पर रहकर जब हम कोई काम नहीं कर सकते, किसी गरीब का भला नहीं कर सकते और कोई सुधार का काम नहीं कर सकते तो केवल सुविधाओं को भोगने के लिए मंत्री पद पर बने रहें, यह हमें कहीं से अब मुनासिब नहीं लगता इसलिए मंत्री पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप देंगे ।

Read More: कोविड संकटकाल में उल्लेखनीय सेवा देने वाले 22 डॉक्टर हुए सम्मानित, सीएम बघेल बोले- सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा

मंत्री के इतने गुस्से में होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘इसमें गुस्सा की कहां बात है । आपकी कोई नहीं सुनेगा तो गुस्सा नहीं आएगा क्या ।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या जद (यू) में बने रहेंगे तो सहनी ने कहा कि पार्टी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बने रहेंगे और उन्होंने जो पहचान दी है उसे जीवन भर याद रखेंगे ।

Read More: बस्तर के किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा, इंद्रावती नदी पर लिफ्ट एरिगेशन का प्रोजेक्ट बनाने CM भूपेश बघेल ने दिए निर्देश

यह पूछे जाने पर कि क्या आपने मुख्यमंत्री को इस बात की जानकारी दी कि अफसरशाही के चलते यह कदम उठाने पर विवश हुए तो सहनी ने कहा कि उन्हें सब पता है। उन्होंने कहा कि हम सिस्टम के खिलाफ इस्ताफा दे रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि उनके विभाग में जो उनकी बात नहीं सुन रहें हैं, उनको हटा दिए जाने पर क्या वे मान जाएंगे, सहनी ने कहा कि क्या हम मोल-जोल करने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं। उनको हटावें या नहीं हमें जितना कहना था कह दिया हम इस्तीफा देने जा रहे हैं।

Read More: ULLU ऐप पर धमाका मचाने आ रही वेब सीरीज Friend Request, ट्रेलर देखकर आ जाएगा पसीना

 
Flowers