जहानाबाद: किसी भी राजनीतिक नेता का फैन फॉलोइंग होता है। नेता के फैन्स ऐसे होते हैं, जो उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है, जहां एक शख्स नीतीश कुमर के मुख्यमंत्री बनते ही अपनी उंगली काटकर भगवान को चढ़ा देता है। आप और हैरान तब हो जाएंगे, जब ये जानेंगे कि उस शख्स ने ऐसा चौथी बार किया है। यानि अब तक उसने नीतीश कुमार के नाम अपनी 4 उंगली कर दिया है।
दरअसल ऐसा करने वाला शख्स बिहार के घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव निवासी अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा हैं। बताया जाता है कि अनिल कुमार तीन बार अपने हाथ की उंगली काटकर डाक बाबा को चढ़ा चुके हैं और इस बार भी नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ लेते ही उन्होंने अपनी चौथी उंगली काटकर डाक बाबा को चढ़ा दी। 16 नवंबर को नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद उन्होंने एक बार फिर अपनी अंगुली काट ली।
अनिल कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार को एकबार फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने अपने हाथ की अंगुली काटी है। गांव में भगवान को चढ़ाने के बाद मैं वह अंगुली गंगा में विसर्जित कर दूंगा। उन्होंने ने आगे बताया कि 2005, 2010 और 2015 में भी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद वे अपनी अंगुलियां काट चुके हैं। आगे वह अपने गांव वालों के लिए भोज का आयोजन करना चाहते हैं।
Read More; जलती फसल को देख किसान रो-रोकर बेहाल, पराली की आग से बगल वाली खेत में रखा धान जलकर खाक
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
5 hours ago