Bihar IAS Transfer List: GOVT Issues Transfer List including 13 Collector

बिहार के 13 जिला कलेक्टर सहित 30 से अधिक प्रशासनिक अफसरों का तबादला, यहां देखिए पूरी सूची

बिहार के 13 जिला कलेक्टर सहित 30 से अधिक प्रशासनिक अफसरों का तबादला! Bihar IAS Transfer List: GOVT Issues Transfer List including 13 Collector

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : May 8, 2022/5:26 pm IST

पटना: Bihar IAS Transfer List बिहार सरकार ने शनिवार देर रात बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। प्रशासन की ओर से जारी आदेश में 13 जिला कलेक्टर सहित 30 से अधिक प्रशासनिक अफसरों का नाम शामिल है।

Read More: जांजगीर चांपा: स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में निकली बंपर भर्ती, 20 मई तक कर सकेंगे आवेदन

Bihar IAS Transfer List जारी आदेश में 13 जिले के कलेक्टर और कई जिलों के एसपी का भी नाम शामिल है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में देर रात अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही राज्य सरकार ने कई महकमों में भी बदलाव किया है।

Read More: तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, जगदीशा सुचित ने मैच की पहली बॉल पर लिया विकेट 

इन अफसरों का हुआ तबादला

  1. समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया है।
  2. शेखपुरा की डीएम इनायत खान अररिया की जिलाधिकारी बनाई गईं।
  3. बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा मधुबनी के डीएम बने।
  4. बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक श्रीकांत शास्त्री किशनगंज के डीएम बने।
  5. भोजपुर के डीएम रौशन कुशवाहा बेगूसराय के डीएम बनाए गए।
  6. वैशाली की डीएम उदिता सिंह नवादा की डीएम बनाई गईं।
  7. नवादा के डीएम यशपाल मीणा वैशाली के डीएम बने।
  8. बांका के डीएम सुहर्ष भगत को पूर्णिया का डीएम बनाया गया।
  9. जेल आइजी मनेश कुमार मीणा सीतामढ़ी के डीएम बने।
  10. ग्रामीण विभाग के सयुक्त सचिव सावन कुमार शेखपुरा के डीएम बने।
  11. पटना के डीडीसी रिची पांडेय जहानाबाद के डीएम बने।
  12. संयुक्त सचिव खान अंशुल कुमार बांका के नए डीएम बने।
  13. नार्थ बिहार पावर कंपनी के एमडी मुकुल कुमार गुप्ता शिवहर के डीएम बने।

Read More: छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्रीय योजनाओं का नहीं मिल रहा फायदा, 16 मई को जेल भरो आंदोलन करेगी भाजपाः डी पुरंदेश्वरी

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

  1. शिक्षा विभाग के सचिव असंगवा चुबा ओ को राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार
  2. अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के अपर सचिव दिवेश सेहरा को जेल आइजी का अतिरिक्त जिम्मा
  3. पशुपालन निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल बने निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण
  4. निदेशक उपभोक्ता संरक्षण दिनेश कुमार बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम के एमडी बने
  5. बिहार राज्य पर्यटन निगम के एमडी प्रभाकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी बने
  6. निदेशक सांख्यिकी बैद्यनाथ यादव योजना एवं विकास विभाग के विशेष सचिव बने
  7. आइजी निबंधन बी कार्तिकेय को विशेष कार्य पदाधिकारी ग्रामीण विकास एवं लोक प्रशासन संस्थान का अतिरिक्त प्रभार
  8. निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कंवल तनुज बिहार राज्य पर्यटन निगम के एमडी बने
  9. जहानाबाद के डीएम हिमांशु कुमार राय पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अपर सचिव बने
  10. पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार राज्य मिशन निदेशक जीविका बनाए गए
  11. जीविका के राज्य मिशन निदेशक बालामुरुगन डी बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष रहेंगे
  12. पंकज दीक्षित बने निदेशक उद्योग
  13. अपर सचिव वित्त मिथलेश मिश्र को मुख्य. महाप्रबंधक बिहार विकास मिशन बनाया गया
  14. बिहार विकास मिशन के मुख्य. महाप्रबंधक संजय कुमार पंसारी को निदेशक सांख्यिकी बनाया गया
  15. निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजीव कुमार बने निदेशक तकनीकी, उद्योग विभाग
  16. सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार बने अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग
  17. मधुबनी के डीएम अमित कुमार बने निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
  18. किशनगंज के डीएम आदित्य प्रकाश बने निदेशक कृषि
  19. अररिया के डीएम प्रशांत कुमार बने निदेशक सामाजिक सुरक्षा
  20. शिवहर के डीएम सज्जन आर बने शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव
  21. निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण विजय प्रकाश मीणा बने निदेशक पशुपालन
  22. सहकारिता विभाग के सचिव वैभव चौधरी निदेशक बिहार खेल प्राधिकरण बने
  23. उद्योग विभाग के विशेष सचिव रुपेश कुमार श्रीवास्तव बने विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
  24. संयुक्त निदेशक बिपार्ड राजेश कुमार बने संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग
  25. पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे राजीव रंजन को विशेष सचिव श्रम संसाधन विभाग बनाया गया

Read More: पुलिसवालों के साथ जमकर नाचे एसपी साहब, कभी हाथी के हमले से घायल होकर बटोरी थी सुर्खियां…देखें वीडियो