नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) बिहार सरकार ने केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी ‘मिशन कर्मयोगी’ के तहत 2.4 लाख से अधिक अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण मंच से जोड़ा है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
‘मिशन कर्मयोगी’ पहल के अंतर्गत, सात अक्टूबर को क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी), कर्मयोगी भारत और बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बीआईपीएआरडी) के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस समझौते का उद्देश्य बिहार में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की क्षमताओं को मजबूत बनाना है ताकि सभी लोक सेवक नियम आधारित के बजाय भूमिका पर आधारित तरीके से कामकाज करें।
यह प्रक्रिया आईजीओटी (एकीकृत सरकारी ऑनलाइन प्रशिक्षण) कर्मयोगी मंच के माध्यम से की जाएगी, जो सरकारी कर्मचारियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक प्रमुख डिजिटल पहल है।
बयान में कहा गया है, ‘‘बिहार सरकार के अधिकारी आईजीओटी कर्मयोगी मंच पर उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। अब तक 20 एमडीओ (मंत्रालय विभाग संगठन) प्रशासकों ने सफलतापूर्वक पंजीकरण कराया है और कुल 2,42,053 कर्मयोगियों को आईजीओटी मंच से जोड़ा गया है।’’
भाषा जोहेब सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)