पटना। Bihar By-Election Result 2024: बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए। वहीं गया की इमामगंज विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी ने चुनाव जीत लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बहू की जीत से गदगद हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उनकी बहू छह हजार से अधिक मतों से जीत गई हैं। मांझी ने कहा कि, जनता ने उनपर और उनके परिवार पर जो विश्वास जताया है, वो विश्वास कभी वे या उनका परिवार कभी टूटने नहीं देंगे।
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि, इमामगंज विधानसभा के समस्त जनता को अपना आशीर्वाद और विस्वास मेरे में बनाए रखने के लिए दिल से धन्यवाद और प्रणाम ,मैं आप सभी को आश्वस्त करता हू की मैं क्षेत्र के विकास और तरक्की के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हूं। NDA समर्थित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी की उम्मीदवार दीपा मांझी जी पर भरोसा जताने के लिए इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार । यहां की देवतुल्य जनता ने दीपा मांझी जी को 6 हजार से अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। क्षेत्र की जनता के उम्मीदों को टूटने नहीं देंगे। हम सभी मिलकर इस क्षेत्र को और भी उन्नत बनाएंगे और यशस्वी प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के सपने को पंख लगाएंगे।
Bihar By-Election Result 2024: इस दौरान जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी नेताओं को टैग कर आभार जताया है। उन्होंने अपने पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार, उपेंद्र कुशवाहा, पशुपति कुमार पारस, चिराग पासवान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को टैग किया है। उन्होंने कहा कि, यह जीत आप सबकी जीत है।
NDA समर्थित हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती दीपा मांझी जी पर भरोसा जताने के लिए इमामगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार ।
यहां की देवतुल्य जनता ने श्रीमती दीपा मांझी जी को 6 हजार से अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाकर… pic.twitter.com/tHqaH15TCm— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 23, 2024