Uttarkashi tunnel update: उत्तरकाशी में बड़ी सफलता, टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया, मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद |

Uttarkashi tunnel update: उत्तरकाशी में बड़ी सफलता, टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया, मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद

Uttarkashi tunnel update:उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। रेस्क्यू में करीब आधे घंटे का समय लगेगा 41 मजदूरों को निकालना है।

Edited By :   Modified Date:  November 28, 2023 / 08:07 PM IST, Published Date : November 28, 2023/7:58 pm IST

Uttarkashi tunnel update: उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। रेस्क्यू में करीब आधे घंटे का समय लगेगा 41 मजदूरों को निकालना है। फिलहाल सभी मजदूर सिल्कयारा टनल के अंदर सेफ्टी टनल में हैं। मजदूरों को एक-एक कर निकाला जा रहा हैं ।

वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

read more: Uttarkashi tunnel update: उत्तरकाशी में बड़ी सफलता, टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया, मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद

उत्तरकाशी में बचाव कार्य में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, ‘स्थिति अच्छी है और सभी लोग कुशल मंगल हैं। एनडीआरएफ के चार-पांच लोग अंदर गए हैं। मजदूरों को बचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम फंसे हुए श्रमिकों को बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर अंदर ले जा रहे हैं…”

बचाव कार्य में शामिल एक कर्मचारी का कहना है, “बचाव कार्य पूरा हो चुका है और अगले 15-20 मिनट में फंसे हुए मजदूर बाहर निकलने लगेंगे। एनडीआरएफ की टीमें अभी मजदूरों को बाहर निकालेंगी। रेस्क्यू में करीब आधे घंटे का समय लगेगा।” सभी 41 मजदूर फंसे हुए हैं। अब कोई बाधा नहीं है”

read more:  CG Election Result: किसान नहीं बेंच रहे धान! कांग्रेस की कर्जमाफी का इंतजार ? या भाजपा के 21 क्विंटल की दरकार…इन मुद्दों पर कांग्रेस-भाजपा में ठनी रार