Uttarkashi tunnel update: उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले मजदूर को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। रेस्क्यू में करीब आधे घंटे का समय लगेगा 41 मजदूरों को निकालना है। फिलहाल सभी मजदूर सिल्कयारा टनल के अंदर सेफ्टी टनल में हैं। मजदूरों को एक-एक कर निकाला जा रहा हैं ।
उत्तराखंड में 12 नवंबर से सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों में से पहले श्रमिक को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। pic.twitter.com/hJxa4Ofzdf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/ZWVvgRXC6c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
उत्तरकाशी में बचाव कार्य में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, ‘स्थिति अच्छी है और सभी लोग कुशल मंगल हैं। एनडीआरएफ के चार-पांच लोग अंदर गए हैं। मजदूरों को बचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम फंसे हुए श्रमिकों को बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर अंदर ले जा रहे हैं…”
#WATCH उत्तरकाशी: बचाव कार्य में शामिल एक कर्मचारी ने कहा, 'स्थिति अच्छी है और सभी लोग कुशल मंगल हैं।एनडीआरएफ के चार-पांच लोग अंदर गए हैं। मजदूरों को बचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हम फंसे हुए श्रमिकों को बाहर लाने के लिए स्ट्रेचर अंदर ले जा रहे हैं…" pic.twitter.com/z3p4hwRm0a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2023
बचाव कार्य में शामिल एक कर्मचारी का कहना है, “बचाव कार्य पूरा हो चुका है और अगले 15-20 मिनट में फंसे हुए मजदूर बाहर निकलने लगेंगे। एनडीआरएफ की टीमें अभी मजदूरों को बाहर निकालेंगी। रेस्क्यू में करीब आधे घंटे का समय लगेगा।” सभी 41 मजदूर फंसे हुए हैं। अब कोई बाधा नहीं है”