Jyotiraditya Scindia Latest Statement | Source : IBC24 File Photo
नई दिल्ली। Jyotiraditya Scindia on Union Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश किया। निर्मला सातीरमण लगातार 8वां बजट पेश किया हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने की शुरूआत देश की प्रगति और किसानों के बारे में घोषणा करते हुए की। इसके साथ ही वित्त मंत्री सीतारमण ने कई अलग-अलग मुद्दों पर कई बड़ी घोषणाएं की। बजट पेश होने के बाद देश के दिग्गज नेताओं और अर्थशास्त्रियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय बजट, जो समग्र उपभोग, निवेश और वृद्धि को बढ़ावा देता है, वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में भारत के उदय की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। संचार मंत्री सिंधिया ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज भारत की यात्रा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि वह एक क्षेत्रीय शक्ति बनने से विश्व आर्थिक शक्ति बनने की ओर … तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर, वर्ष 2026 तक जीडीपी वृद्धि लगभग 5,000 अरब डॉलर और वर्ष 2030 तक लगभग 6,500 अरब डॉलर की ओर बढ़ रहा है… और इस बजट ने निश्चित रूप से भारत को इस रास्ते पर आगे बढ़ाया है।’’
बजट को सतत विकास को बढ़ावा देने वाला बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट में घोषित उपायों ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों जैसे प्रमुख वर्गों को बड़ी प्रेरणा दी है। उन्होंने बजट में किसानों के लिए ऋण वृद्धि, दलहनों और कपास मिशन, सुरक्षित पेयजल और बुनियादी ढांचे में निवेश और उपभोग वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाने का जिक्र किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बजट एक तरफ मध्यम वर्ग के लिए आयकर में राहत लाया है, वहीं दूसरी तरफ एआई और डीपटेक के प्रयासों को दोगुना करता है।
जन-जन का बजट, विकास का संकल्प!
#ViksitBharatBudget2025 is not just a financial blueprint—it’s our roadmap to make India an economic superpower!
This budget ensures inclusivity with the four pillars of Modi 3.0—महिला, किसान, युवा और गरीब at its core. pic.twitter.com/gAtCC9w0LF
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 1, 2025