Home » Breaking-news » BSP-INLD formed an alliance, both parties will contest assembly elections on these many seats
Today Live News & Updates 10 July 2024: इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) ने इस साल के अंत में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने पूर्व सहयोगी दल बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से फिर से हाथ मिलाने का फैसला किया है। दोनों दलों के नेताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। गठबंधन के नेताओं ने इनेलो नेता अभय चौटाला को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने का भी फैसला किया है। दोनों दलों के बीच हुए सीटों के बंटवारे के तहत हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से बसपा 37 पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी की सीटों पर इनेलो चुनाव लड़ेगी।
रायपुर ब्रेकिंग ,
अब मितानिनों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीधे बैंक खाते में होगा ,
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे राशि का अंतरण ,
दीनदयाल उपाध्याय आडोटेरियम में होगा कार्यक्रम ,
उप मुख्यमंत्री अरूण साव तथा विजय शर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे,
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, गुरू खुशवंत साहेब और इंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे .....
मध्य प्रदेश :कटनी ट्रैफ़िक TI राहुल पांडे ने बताया, "आज कटनी शहर में दोपहर 2:00 से 2:30 बजे के बीच भारी बारिश हुई जिसके कारण मिशन चौक पुलिया के नीचे हमें पानी भरने की खबर मिली। हमें सूचना मिली कि बीच पुलिया में एक स्कूल बस खराब हो गई है। बस में बच्चे भी सवार थे। बस करीब 60% डूब गई थी। बस में सवार करीब 10-15 बच्चों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया... यहां एक पंप आउट मशीन लगाया जाएगा ताकि भविष्य में यातायात बाधित ना हो।"
#WATCH मध्य प्रदेश :कटनी ट्रैफ़िक TI राहुल पांडे ने बताया, "आज कटनी शहर में दोपहर 2:00 से 2:30 बजे के बीच भारी बारिश हुई जिसके कारण मिशन चौक पुलिया के नीचे हमें पानी भरने की खबर मिली। हमें सूचना मिली कि बीच पुलिया में एक स्कूल बस खराब हो गई है। बस में बच्चे भी सवार थे। बस करीब… https://t.co/HWu0lQ1CL5 pic.twitter.com/4L5lnu65CN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
कश्मीर, जम्मू-कश्मीर: शंकराचार्य पहाड़ी के वन क्षेत्र में आग लगी।
#WATCH कश्मीर, जम्मू-कश्मीर: शंकराचार्य पहाड़ी के वन क्षेत्र में आग लगी। pic.twitter.com/nzfuPVZwwv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
छतरपुर: ग्रामीणों में विवाद और मारपीट का वीडियो वायरल
विवाद में महिला और पूरूष दोनों आपस में भिड़े
घर के सामने दीवार बनाने को लेकर हुआ विवाद
बमीठा थाना पुलिस ने दर्ज की FIR
कश्मीर, जम्मू-कश्मीर: एक होटल के मैनेजर इम्तियाज ने कहा, "यहां वन क्षेत्र है और तापमान बहुत अधिक है। जब हमने हल्का धुआं देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। वे तुरंत आए और अब आग नियंत्रण में है।"
#WATCH कश्मीर, जम्मू-कश्मीर: एक होटल के मैनेजर इम्तियाज ने कहा, "यहां वन क्षेत्र है और तापमान बहुत अधिक है। जब हमने हल्का धुआं देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। वे तुरंत आए और अब आग नियंत्रण में है।" pic.twitter.com/noDRqh8OZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, "पीएम मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' का आह्वान किया और सभी से अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने को कहा। हम उनके आह्वान को छत्तीसगढ़ में एक अभियान के रूप में ले रहे हैं। वन विभाग ने महा वृक्षरोपण अभियान शुरू किया है..."
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, "पीएम मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' का आह्वान किया और सभी से अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने को कहा। हम उनके आह्वान को छत्तीसगढ़ में एक अभियान के रूप में ले रहे हैं। वन विभाग ने महा वृक्षरोपण अभियान शुरू किया है..." pic.twitter.com/wSZvZgDzAo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
महाराष्ट्र: पुणे ट्रैफिक पुलिस ने प्रशिक्षु IAS अधिकारी पूजा खेडकर को नोटिस भेजा है।
यह पाया गया है कि चार पहिया वाहन के सामने एम्बर बीकन लगा हुआ है और उस पर महाराष्ट्र सरकार लिखा हुआ है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत उक्त निजी वाहन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। यह भी देखा गया है कि उक्त वाहन के खिलाफ पहले भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की गई है। उक्त बिल भी बिना शुल्क के लंबित है। हमें जानकारी मिली है कि आप उक्त निजी वाहन का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि उक्त निजी वाहन को आगे के कानूनी निरीक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ चतुरश्रृंगी परिवहन विभाग में प्रस्तुत किया जाना चाहिए: शफील पठान वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चतुरश्रृंगी यातायात विभाग, पुणे शहर
महाराष्ट्र: पुणे ट्रैफिक पुलिस ने प्रशिक्षु IAS अधिकारी पूजा खेडकर को नोटिस भेजा है।
यह पाया गया है कि चार पहिया वाहन के सामने एम्बर बीकन लगा हुआ है और उस पर महाराष्ट्र सरकार लिखा हुआ है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत उक्त निजी वाहन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। यह…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
जशपुर: ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत
हादसे में कार सवार 2 युवक की मौके पर मौत
कार में फंसे दो युवक को ग्रामीणों ने निकाला
पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुटी
तपकरा थाना क्षेत्र के केरसई गांव की घटना
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "अग्निवीर के खिलाफ राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग का अभियान चल रहा है। जो बच्चे मेरे क्षेत्र के गए हैं वे कहते हैं कि 4 साल बाद एक आर्मी में जाते हैं और 3 कहीं अलग-अलग जगहों पर। ये(विपक्ष) लोग अग्निवीर को बदनाम करना चाहते हैं और युवाओं को भ्रमित करना चाहते हैं। अग्निवीर जैसी कोई योजना अभी तक नहीं लाई गई थी। अग्निवीर बेस्ट योजना है।"
#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "अग्निवीर के खिलाफ राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गैंग का अभियान चल रहा है। जो बच्चे मेरे क्षेत्र के गए हैं वे कहते हैं कि 4 साल बाद एक आर्मी में जाते हैं और 3 कहीं अलग-अलग जगहों पर। ये(विपक्ष) लोग अग्निवीर को बदनाम करना चाहते हैं… pic.twitter.com/m4pnspOSI1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में शीर्ष अधिकारियों के साथ बजट मुद्दों पर चर्चा की। सीएम माझी के पास वित्त विभाग है और वह 25 जुलाई को ओडिशा विधानसभा में राज्य का बजट 2024-25 पेश कर सकते हैं।
#WATCH ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में शीर्ष अधिकारियों के साथ बजट मुद्दों पर चर्चा की।
सीएम माझी के पास वित्त विभाग है और वह 25 जुलाई को ओडिशा विधानसभा में राज्य का बजट 2024-25 पेश कर सकते हैं।
(वीडियो सोर्स: आई एवं पीआर विभाग, ओडिशा) pic.twitter.com/GKXNSosqcL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
पखांजूर: 16 लाख के 2 महिला नक्सली ने किया सरेंडर
महाराष्ट्र सरकार की पुनर्वास नियति से प्रभावित होकर किया सरेंडर
दोनों नक्सलियों पर हत्या, आगजनी, मुठभेड़ जैसा अपराध था दर्ज
महाराष्ट्र के गड़चिरौली पुलिस, CRPF जवानों के सामने किया सरेंडर
भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज से कर्मचारियों की नियुक्ति की मांगी जानकारी
नियमों की अनदेखी कर प्राचार्यो ने कर्मचारियों को किया परमानेंट
सरकारी कॉलेज के प्राचार्य ने वेतन भोगियों को किया स्थाई
3 दिन के भीतर आयुक्त ने मांगी प्राचार्य से जानकारी
संविदा कर्मियों की जगह आउटसोर्स कर्मचारी को किया गया है परमानेंट
कोरबा: बारातियों में हुई जमकर मारपीट
मारपीट में दो लोग हुए घायल
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
उरगा थाना के तिलकेजा बस्ती की घटना
रायपुर ब्रेकिंग ,
बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि , स्टील उद्योग संकट में ,
उद्योगपति और छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के पदाधिकारी उधोग मंत्री से मिले ,
बिजली की दरों में राहत दिलाने की मांग की ,
मुख्यमंत्री से भी लगा चुके है गुहार ,
उद्योगपतियों का कहना - बिजली की दरों में कमी नहीं हुई तो 1 महीने में उद्योग बंद होने लगेंगे ,
रायसेन: दंपति ने दलित नेता संतोष अहिरवार को पीटा
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
दंपति ने नेता पर पैसे और शराब मांगने का लगाया आरोप
बरेली थाना के सामने की घटना
ग्वालियर
6 डलिया मावा पकड़ा,
मिल्क केक की तीन पेटियां जब्त,
खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई,
ग्वालियर से बस के द्वारा जबलपुर भेजा जा रहा था मावा ओर मिल्क केक,
6 डलियों में लगभग 180 किलोग्राम मावा,
राधिका ब्राण्ड की तीन पेटियों में लगभग 120 किलोग्राम मिल्क केक पाया की जब्त।
भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज से कर्मचारियों की नियुक्ति की मांगी जानकारी
नियमों की अनदेखी कर प्राचार्यो ने कर्मचारियों को किया परमानेंट
सरकारी कॉलेज के प्राचार्य ने वेतन भोगियों को किया स्थाई
3 दिन के भीतर आयुक्त ने मांगी प्राचार्य से जानकारी
संविदा कर्मियों की जगह आउटसोर्स कर्मचारी को किया गया है परमानेंट
कोरबा: बारातियों में हुई जमकर मारपीट
मारपीट में दो लोग हुए घायल
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
उरगा थाना के तिलकेजा बस्ती की घटना
विदिशा: भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग
विदिशा स्टेशन पहुंचने से पहले 40 मिनिट रुकी रही ट्रेन
GRP और RPF की टीम ने आग पर काबू पाया
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "यह कार्यक्रम 'हरियाणा मांगे हिसाब' विधानसभा चुनाव के लिए बनाया गया है...भाजपा और जेजेपी सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया...इस कार्यक्रम के 3 इरादे हैं। पहला, लोगों को इस सरकार की विफलता के बारे में बताना। दूसरा, लोगों की मानसिकता और अपेक्षाओं के बारे में जानना और उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करना। और तीसरा, हमारे संकल्प लोगों तक पहुँचें..."
#WATCH | Chandigarh: Haryana Assembly LoP, Bhupinder Singh Hooda says, "This program, 'Haryana Maange Hisaab' is made for the Assembly elections... The BJP and JJP government did not fulfil any of their promises... There are 3 intentions of this program. First, to let the people… pic.twitter.com/MZ6d1lm9HH
— ANI (@ANI) July 11, 2024
सेंधवा- दो बाइक में आमने-सामने सामने भिड़ंत
हादसे में 2 की मौत, 2 घायल
घायलों को अस्पताल में इलाज जारी
सेंधवा ग्रामीण थाने के बुधगांव की घटना
दिल्ली: कांग्रेस नेता निखिल मदान के बीजेपी में शामिल होने पर हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "कांग्रेस के नेता रहे निखिल मदान अपने पूरे साथियों के साथ बीजेपी में आज शामिल हुए हैं। मैं उनका और सभी लोगों का स्वागत करता हूं। हम सब अक्टूबर महीने में हरियाणा में तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाएंगे।"
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता निखिल मदान के बीजेपी में शामिल होने पर हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "कांग्रेस के नेता रहे निखिल मदान अपने पूरे साथियों के साथ बीजेपी में आज शामिल हुए हैं। मैं उनका और सभी लोगों का स्वागत करता हूं। हम सब अक्टूबर महीने में हरियाणा में तीसरी बार… pic.twitter.com/4vRRDrhhoZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
पन्ना: बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर मौत, 4 घायल
सलेहा थाने के पिपरिया मोड़ की घटना
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "हमने पानी को दूसरी सब-ब्रांच में डायवर्ट कर दिया है। आज शाम तक हैदरपुर, बवाना और नांगलोई में पानी का उत्पादन सामान्य हो जाएगा। सीएलसी में प्रवाह फिर से शुरू होने तक द्वारका जल उपचार संयंत्र प्रभावित रहेगा। तब तक जल उपचार संयंत्र प्रभावित रहेगा...कल शाम तक द्वारका में पानी की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी..."
#WATCH दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, "हमने पानी को दूसरी सब-ब्रांच में डायवर्ट कर दिया है। आज शाम तक हैदरपुर, बवाना और नांगलोई में पानी का उत्पादन सामान्य हो जाएगा। सीएलसी में प्रवाह फिर से शुरू होने तक द्वारका जल उपचार संयंत्र प्रभावित रहेगा। तब तक जल उपचार… https://t.co/igbVooufpH pic.twitter.com/O9pF4nMyGY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
सरायपाली: स्थानीय लोग भूख हड़ताल बैठे
टोल टैक्स फ्री की मांग को लेकर बैठे हड़ताल पर
10 से अधिक गांव के वाहन चालक धरने में बैठे
छुईपाली टोल प्लाजा में जारी है आंदोलन
CG 06 वाहनों को फ्री करने की कर रहे मांग
इंदौर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे इंदौर
कनाड़िया क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान में सिंधिया ने लगाया पौधा
इंदौर में 51 लाख पौधे के वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने आए है सिंधिया
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ पौधारोपण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
डीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा का मुकाबला है। वोट काटू की कोई जगह नहीं है।"
बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अभियोजन पक्ष के दो गवाहों को बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी किया है। अदालत ने मामले को 26 जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट से निकलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "...प्रक्रिया चल रही है। केस ऐसे चलेगा...।"
#WATCH राउज एवेन्यू कोर्ट से निकलते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "...प्रक्रिया चल रही है। केस ऐसे चलेगा...।" https://t.co/RgudYQAzhV pic.twitter.com/HDhgNpPno1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
हापुड़ (यूपी): केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "हम 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो आनाज देते हैं इसके लिए स्टोरेज व्यवस्था और बांटने की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके साथ-साथ गोदाम क्षमता बढ़ाने का हमारा लक्ष्य है। बीजेपी से पहले जिन्होंने यूपी का कार्यभार संभाला था उन लोगों ने नारा दिया था कि गरीबी हटाओं, रोटी, कपड़ा, मकान लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। हमने पहली बार 5 किलो आनाज देकर और अन्य चीजे देकर गरीबों का जीवन सरल किया है... और आगे कैसे और सुधारा जाए इसे देखने के लिए मैं यहां आया हूं।"
रायपुर
कबाड़ के धंधे की आड़ में गौ तस्कीर का आरोप
रायपुर पुलिस की कार्रवाई में हुआ खुलासा
धरसींवा के सिलतरा का मामला
सलीम कबाड़ी के यार्ड में कार्रवाई में मिले सबूत
कबाड़ी के यार्ड में विशेष रुप से बना ट्रक
नाम बदल कर संचालित किया जा रहा था यार्ड
सरकारी जमीन में संचालित किया जा रहा था यार्ड
आरोपी सलीम के साथियों के खिलाफ गौ तस्करी के कई मामले दर्ज
हापुड़ (यूपी): केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आवास विकास क्षेत्र में स्थित राशन की दुकान और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का निरीक्षण किया।
#WATCH हापुड़ (यूपी): केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आवास विकास क्षेत्र में स्थित राशन की दुकान और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/bG66XH1Z3U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
छत्तीसगढ़ में वृक्षा रोपण महाअभियान का आगाज
सीएम विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में की शुरुआत
बायो डायवर्सिटी पार्क में सभी मंत्री के साथ लगाया पेड़
अब इस पार्क को मातृछ्या नाम से जाना जाएगा
पूरे प्रदेश में शुरू हुआ अभियान
3 करोड़ 80 लाख पेड़ लगाए जायेंगे इस साल
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत चलेगा वृक्षारोपण
वर्ली (मुंबई) हिट एंड रन केस | गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर, राजऋषि बिदावत को पुलिस हिरासत की समाप्ति पर वर्ली पुलिस द्वारा सेवरी अदालत में लाया गया है।
#WATCH वर्ली (मुंबई) हिट एंड रन केस | गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर, राजऋषि बिदावत को पुलिस हिरासत की समाप्ति पर वर्ली पुलिस द्वारा सेवरी अदालत में लाया गया है। pic.twitter.com/xHCeHon0Tx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
भोपाल
आबकारी विभाग की अवैध तरीके से सस्ती शराब बेचने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
शराब की महंगी बाटलों में सस्ती शराब बेचते थे आरोपी
मामले में अभी तक 2 लाख 75 हज़ार रुपए की शराब और एक कार आबकारी पुलिस ने की जप्त
आरोपियों के साथ पुलिसकर्मी में शामिल होने की संभावना
4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुछताछ में और बड़े खुलासे होने की संभावना
एमपी नगर के चेतक ब्रिज से आरोपियो को आबकारी ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में मिल सकता है गैस सिलेंडर
मामले में PCC चीफ दीपक बैज का बयान
BJP सरकार जनता को लालच देने का काम कर रही है
सिलेंडर ही क्यों महंगी बिजली से भी राहत देगी क्या ये बताए
BJP ने 3 लाख नौकरी का वादा भी किया था, कब देंगे
बहुत सारी घोषणाएं BJP ने की थी कब पूरा करेंगे बताएं
मनेंद्रगढ़: बारिश ने खोली सफाई की पोल
निकासी नहीं होने से जगह-जगह हुआ जलभराव
नालों में पानी भरने से सड़क पर पानी भरा
सड़क में पानी भरने से लोगों को हो रही परेशानी
दिल्ली: NEET-UG परीक्षा को लेकर छात्रों के एक समूह ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उनके आवास पर मुलाकात की।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के साथ बैठक की।
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली शराब नीति मामले पर कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं है कि अरविंद केजरीवाल इस पूरे घटनाक्रम के सरगना यानि मास्टरमाइंड लगते हैं और अब उन्हें आरोपी बनाया गया है। अब जो चार्जशीट दाखिल की गई है, उसमें वे 37वें आरोपी हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि न्यायधीश ने ये सब देखने के बाद कहा है कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जिसके आधार पर दोषी के खिलाफ आगे की कार्रवाई होनी चाहिए।"
दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "मुझे पता चला कि कॉलोनी में पानी घुस गया है...मैंने सभी अधिकारियों से पानी निकलवाने को कहा...इस इलाके का सांसद होने के नाते मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, हमारे कार्यकर्ताओं ने इन लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया है...जब लोगों ने दिल्ली सरकार के जल बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत की तो उन्हें संज्ञान लेना चाहिए था, मुनक नहर की पूरी व्यवस्था हरियाणा सरकार देखती है, लेकिन हर व्यक्ति जानता है कि अगर पानी का रिसाव होता है तो जल बोर्ड को सूचित किया जाता है। अगर उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया तो यहां इतना बड़ा रिसाव करने के लिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होनी चाहिए... जब तक पानी की निकासी नहीं हो जाती तब तक मैं जनता के बीच ही रहूंगा।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री वितरित की।
ओडिशा के मंत्री डॉ. मुकेश महालिंगा ने कहा, "पहली बार ओडिशा में भाजपा की सरकार बनी है, 22 जुलाई से हमारे बजट सत्र की शुरूआत हो रही है... 25 को बजट आएगा। इसमें बहुत सारे मुद्दे आएंगे, हमारी सरकार मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में तैयार हैं, वे वित्त मंत्री भी हैं, हमें उम्मीद है कि एक अच्छा बजट पेश होगा और सत्र के लिए हमारी उन्हें शुभकामनाएं हैं..."
तिरुवनंतपुरम: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लाइट हाउस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हितधारकों की बैठक में भाग लिया। बैठक के बाद उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छी पहल है। हमें यहां विश्व स्तर की सुविधाएं तैयार करनी होंगी। जिससे भारतीय पोर्ट पर सभी तरह के जहाज ठहराने का इंतजाम हो सके। हमारा ग्लोबल रूट सही तरीके से जुड़ा होना चाहिए…हम इस क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाना चाहते हैं।"
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जुलाई को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की, इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जुलाई को पेश होने वाले केंद्रीय बजट से पहले अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की, इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं।
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा कल 10 जुलाई को अपना पहला बजट पेश किए जाने पर विभिन्न संगठनों के युवाओं ने मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर आभार व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।
दिल्ली: उत्तरी दिल्ली की मुनक नहर का बैराज टूटने से बवाना की जेजे कॉलोनी जलमग्न हो गई और पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया।
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और मध्य प्रदेश जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के साथ CM राइज स्कूल के संचालन पर समीक्षा बैठक की।
जगदलपुर-
मां और बेटे की हत्या का मामला
सांसद महेश कश्यप घटना स्थल पहुंचे
अस्पताल पहुंचकर घायल से भी मिले
पीलीभीत-
ग्राउंड ज़ीरो पर CM योगी,बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का किया दौरा
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया
पूरनपुर तहसील,सदर तहसील, बीसलपुर तहसील,का हवाई निरीक्षण किया
भोपाल
भोपाल शहर में महँगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब भर कर बेचने वाला गिरोह गिरफ्तार
आबकारी विभाग की कार्रवाई
विभाग करेगा प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा
अंबिकापुर-
महिला और पुरुष का शव फांसी पर लटका मिला
अर्धनग्न अवस्था में मिला महिला का शव
महिला के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
करीब 8 महिने से साथ में थे दोनों
सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजु गांव की घटना
हाथरस-
डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर
2 लोगों की मौत, 16 लोग घायल
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सिकंदराराऊ के टोली गांव के पास की घटना
जबलपुर-
रेलवे स्टेशन की क्रू लॉबी के सामने लोको पायलटों का प्रदर्शन
ब्लैक रिबन लगाकर लोको पायलट कर रहे प्रदर्शन
पिछले 1 हफ्ते से लोको पायलट मना रहे ब्लैक सप्ताह
रेस्ट टाइम बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
इंदौर : नगर निगम फर्जी बिल घोटाले को लेकर कांग्रेस के आरोप
निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने लगाया आरोप
90 करोड़ के भूगतान वाली 174 फर्जी फाइल की मूल नस्ती है गायब
पुलिस केस में सिर्फ 48 फाइलों के 31 करोड़ भूगतान की ही बात आई सामने
90 करोड़ का हुआ है फर्जी भुगतान
कांग्रेस ने एसआईटी का गठन कर 90 करोड़ के भूगतान की जॉच की रखी मांग
राजिम-
ग्राम पचपेड़ी में घुसा दंतैल हाथी
घरों में रखे धान को खाया
राइस मिल के गेट को तोड़ने की कोशिश
हाथी के आतंक से ग्रामीण रतजगा करने मजबूर
वन विभाग कर रहा है हाथी की निगरानी
हाथरस-
डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर
2 लोगों की मौत, 16 लोग घायल
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
सिकंदराराऊ के टोली गांव के पास की घटना
ब्रेकिंग
16वें वित्त आयोग की बैठक जारी
सीएम विष्णु देव साय बैठक में मौजूद
वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया मंत्रीगण एवं अधिकारी मौजूद
वित्त मंत्री ओपी चौधरी दे रहे है प्रेजेंटेशन
राज्य की वित्तीय स्थिति एवं मांगों पर से रहे हैं प्रजेंटेशन
बिलासपुर: JCB पर गिरा जर्जर पानी टंकी का मलबा
पुराने पानी टंकी को तोड़ने के दौरान हुआ हादसा
घटना में JCB चालक के घायल होने की कही जा रही बात
सिरगिट्टी के औद्योगिक क्षेत्र सिलपहरी में हुई घटना
दतियाः 3 होटलों पर 9 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना
होटल में अग्निशमन यंत्र नहीं होने पर लगाया जुर्माना
प्रत्येक होटल को चुकाने होंगे 3 लाख 24 हजार रुपए
आगजनी की घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर ने की कार्रवाई
अशोकनगरः निर्दयी पिता ने बच्चों की उल्टा लटकाकर की पिटाई
4 और 5 साल के बच्चों को उल्टा लटकाकर पीटा
बच्चों की पिटाई का वीडियो बनाकर उनकी मां को भेजा
वीडियो देखकर मां ने चंदेरी थाने में दर्ज कराई FIR
ललितपुर में रहती है बच्चों की मां
पारिवारिक विवाद के बाद अलग रह रह है मां
बिलासपुरः रतनपुर, मस्तूरी और बिल्हा में फैला डायरिया
डायरिया से हुई युवती की मौत
50 से ज्यादा लोग डायरिया से हैं प्रभावित
प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप
डोर टू डोर सर्वे जारी
बलौदा बाजार-
बलौदाबाजार हिंसा आगजनी मामला
आज विधायक देवेंद्र यादव से हो सकती है पूछताछ
पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 बजे का दिया है समय
सुबह 11 बजे तक कोतवाली पहुंच सकते है देवेंद्र यादव
बीते मंगलवार को बाहर होने से नहीं आये थे देवेंद्र यादव
पूछताछ के लिए पुलिस ने जारी किया था नोटिस